Fifa World Cup: अतिरिक्त समय के अंतिम क्षणों में कप्तान मैट रयान की जगह मैदान पर भेजे गए गोलकीपर एंड्रयू रेडमायने आखिर में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार साबित हुए. उन्होंने एलेक्स वलेरा की आखिरी पेनल्टी को बचाकर टीम को जीत दिलाई.
Trending Photos
Fifa World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ में पेरू को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर लगातार पांचवीं बार फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है.
दोनों टीम अहमद बिन अली स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच के नियमित और अतिरिक्त समय में गोल करने में नाकाम रही, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया.
THAT moment!
This is what #FIFAWorldCup qualification looks like! pic.twitter.com/XWEl7nlB97
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 13, 2022
अतिरिक्त समय के अंतिम क्षणों में कप्तान मैट रयान की जगह मैदान पर भेजे गए गोलकीपर एंड्रयू रेडमायने आखिर में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार साबित हुए. उन्होंने एलेक्स वलेरा की आखिरी पेनल्टी को बचाकर टीम को जीत दिलाई.
रेडमायने ने बाद में कहा, ‘मैं नायक नहीं हूं. मैंने भी प्रत्येक की तरह अपनी भूमिका निभाई. मैं इस जीत का श्रेय नहीं लेने जा रहा हूं.’ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 22 नवंबर को मौजूदा चैंपियन फ्रांस से भिड़ेगा. ग्रुप डी में इन दोनों के अलावा ट्यूनीशिया और डेनमार्क शामिल हैं.