आबिया राज्य पुलिस के जन संपर्क अधिकारी गॉडफ्रे ओगबोना ने बताया कि ‘‘ सैमुअल की मां की अपहरण की यह घटना 27 फरवरी को हुई थी.’’
Trending Photos
वार्री (नाइजीरिया): नाइजीरिया के एक फुटबॉल खिलाड़ी सैमुअल कालू की मां को कुछ अपहरण कर्ताओं के द्वार अगवा कर लिया गया है. अपहरण कर्ताओं ने सैमुअल की मां को सुरक्षित छोडने के लिए उनके परिजनो से फिरौती की मांग की है. सोमवार को दक्षिण-पश्चिम नाइजीरिया की पुलिस ने सैमुअल की मां के अपहरण की खबर दी है. आबिया राज्य पुलिस के जन संपर्क अधिकारी गॉडफ्रे ओगबोना ने बताया कि ‘‘ सैमुअल की मां की अपहरण की यह घटना 27 फरवरी को हुई थी.’’
जानिए पाकिस्तानी मीडिया में क्यों छा गए हैं अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास ने साधा निशाना
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोग अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने कहा कि अपहरण कर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस शहर के कई स्थानों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. पुलिस इस बात का खास ध्यान रख रही है कि सैमुअल की मां को सुरक्षित वापस लाया जा सके. उन्होंने बताया कि हम इस बात पर विशेष ध्यान दे रहे हैं कि किसी भी काम से उनकी मां को कोई खतरा नहीं होना चाहिए और हमारा पहला ध्यान उनकी सुरक्षा पर है.
(इनपुट भाषा)