इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने 26 फरवरी को पुलवामा हमले के बदला लेते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एयक स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था. वहीं, पाकिस्तानी विमानों द्वारा भारतीय वायु सीमा के उल्लंघन के दौरान अदम्य वीरता का प्रदर्शन करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार (1 मार्च) रात को पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौट आए. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोगों ने ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल, सीएम केजरीवाल का एक वीडियो पाकिस्तनी मीडिया में छा गया है, जिसे लेकर केजरीवाल लगातार ट्रोल हो रहे हैं.
पूर्व AAP नेता कुमार विश्वास ने भी इस वीडियो को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. कुमार विश्वास ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर लिखा है कि कहनी है एक बात हमें, इस वतन के पहरेदारों से, संभल के रहना अपने घर में, छिपे हुए ग़द्दारों से.
“कहनी है एक बात हमें, इस वतन के पहरेदारों से ,
सँभल के रहना अपने घर में, छिपे हुए ग़द्दारों से..!” https://t.co/ck8RKXZT5r— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 2, 2019
बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि भारत के एक सीएम पाकिस्तानी मीडिया के पोस्टर ब्यॉय बने हैं. यह सच में बहुत दुखद है.
So one of India’s CM has become Pakistan’s poster boy ...sad ..very sad indeed .. pic.twitter.com/vAI2KM1EYc
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 2, 2019
इसे लेकर ट्विटर यूजर अंकिता सिंह ने लिखा है कि पाकिस्तान का मीडिया अब @ArvindKejriwal के बयान को अपने निर्दोष होने की गवाही के रूप में दिखा रहा है, अपनी राजनीति और वोट बैंक के चक्कर मे पाकिस्तान में पूरे देश का सिर नीचा कर दिया अरविंद केजरीवाल जी आपने.
पाकिस्तान का मीडिया अब @ArvindKejriwal के बयान को अपने निर्दोष होने की गवाही के रूप में दिखा रहा है , अपनी राजनीति और वोट बैंक के चक्कर मे पाकिस्तान में पूरे देश का सिर नीचा कर दिया अरविंद केजरीवाल जी आपने। @DrKumarVishwas pic.twitter.com/LmZ8O1Sx2S
— Ankita Singh (@AnkitaTweets_) March 2, 2019
Congratulations Poster Boy
Rocking Yug Purush @ArvindKejriwal ji #KejriwalBhagaoDelhiBachao pic.twitter.com/HBrasOBllp
— Cashew ⚡ (@scholarmitu) March 2, 2019
मोदी विरोध में अंधे हुए @ArvindKejriwal देश विरोध पर उतर आए #JaishEKejriwal pic.twitter.com/WX6hKqEt2F
— Punit Agarwal (@Punitspeaks) March 2, 2019
पाकिस्तानी मीडिया में अरविंद केजरीवाल का यह वीडियो लगातार सुर्खियों में है. दरअसल, इस वीडियो में केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं कि 300 सीटें लाने के लिए आप कितने जवानों को शहीद करोगे. लानत है ऐसी पार्टी पर. यह बयान उन्होंने दिल्ली विधानसभा के सत्र में दिया था.