IND vs SA: पहले टी20 में टीम इंडिया लेगी बड़ा फैसला, इन खिलाड़ियों की लग सकती है लॉटरी
Advertisement
trendingNow11212431

IND vs SA: पहले टी20 में टीम इंडिया लेगी बड़ा फैसला, इन खिलाड़ियों की लग सकती है लॉटरी

IND vs SA: भारत ने अभी लगातार 12 मैच जीते हैं और वह लगातार 13वां टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास करेगा. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य उद्देश्य हालांकि अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करना होगा. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका से बेहतर प्रतिद्वंद्वी नहीं हो सकता है, जिसने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है.

Team India

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 9 जून से दिल्ली में हो रहा है. इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने के लिए भारत गुरुवार से मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ यहां शुरू हो रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में नए और पुराने कई खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेगा.

भारत ने अभी लगातार 12 मैच जीते

भारत ने अभी लगातार 12 मैच जीते हैं और वह लगातार 13वां टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास करेगा. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य उद्देश्य हालांकि अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करना होगा. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका से बेहतर प्रतिद्वंद्वी नहीं हो सकता है, जिसने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है.

केएल राहुल शानदार फॉर्म में

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम दिया गया है, लेकिन कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं. उनके लिए हालांकि अपने सलामी जोड़ीदार के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा. ये दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्हें लय में लौटने का मौका देना जरूरी है. 

श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है

श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है, लेकिन अच्छी फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीसरे नंबर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.

पंत अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे

ऋषभ पंत और टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पंत अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे जबकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक आईपीएल की अपनी फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं. हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी लेकिन वह यहां ‘फिनिशर’ की भूमिका में वापसी करने के लिये तैयार होंगे.

भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे

द्रविड़ ने कहा, ‘कई बार आप राष्ट्रीय टीम में वही भूमिका निभाते हो जो अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए निभाते हो लेकिन कभी कभी भूमिकाएं बदल जाती हैं.’ भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे जिसमें उनका साथ ‘डेथ ओवरों’ के विशेषज्ञ हर्षल पटेल देंगे. ये दोनों अपनी काबिलियत साबित करने की कोशिश करेंगे क्योंकि वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाजों में केवल जसप्रीत बुमराह का चयन पक्का है.

उमरान मलिक को पदार्पण का मौका दिया जा सकता है

आवेश खान तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे, लेकिन यदि वह नहीं चलते तो फिर अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को पदार्पण का मौका दिया जा सकता है. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी 2019 के बाद पहली बार टीम में वापसी कर रही है. चोटिल रविंद्र जडेजा का विश्व कप के लिए चयन निश्चित माना जा रहा है और चहल को भी बाहर नहीं किया जा सकता, ऐसे में रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और कुलदीप को दमदार प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत करना होगा. दक्षिण अफ्रीका ने 2010 से भारत में सीमित ओवरों की सीरीज नहीं गंवाई है और उसने इस बार भी अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारी है. दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर, क्विंटन डि कॉक और एडेन मार्कराम की भूमिका अहम होगी. गेंदबाजी विभाग में उसका दारोमदार तबरेज शम्सी और केशव महाराज की स्पिन जोड़ी तथा कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया की तेज गेंदबाजी जोड़ी पर टिका रहेगा.

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डूसन, मार्को यानसेन.

(Content Credit - PTI)

Trending news