Olympics 2024 India Schedule: आर्चरी से शुरुआत...27 जुलाई को पहला हॉकी मैच, ओलंपिक में ये है भारत का फुल शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12340248

Olympics 2024 India Schedule: आर्चरी से शुरुआत...27 जुलाई को पहला हॉकी मैच, ओलंपिक में ये है भारत का फुल शेड्यूल

Olympics 2024 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. फैंस का उत्साह दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. हर चार साल में एक बार होने वाला खेलों का यह महाकुंभ 26 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा.

 

Olympics 2024 India Schedule: आर्चरी से शुरुआत...27 जुलाई को पहला हॉकी मैच, ओलंपिक में ये है भारत का फुल शेड्यूल

Olympics 2024 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. फैंस का उत्साह दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. हर चार साल में एक बार होने वाला खेलों का यह महाकुंभ 26 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा. भारत ने ओलंपिक के लिए अपने 117 खिलाड़ियों को भेजे हैं. इन एथलीट्स में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और 2020 टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा शामिल हैं. 

किस खेल में कितने खिलाड़ी

भारतीय दल में एथलेटिक्स टीम सबसे बड़ी होगी, जिसमें 29 खिलाड़ी (11 महिलाएं और 18 पुरुष) शामिल हैं. इसके बाद शूटिंग (21) और हॉकी (19) का स्थान है. टेबल टेनिस में भारत के आठ जबकि बैडमिंटन में सात खिलाड़ी भाग लेंगे. रेसलिंग (6), आर्चरी (6) और बॉक्सिंग (6) में छह-छह खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश करेंगे. इसके बाद गोल्फ (4), टेनिस (3), स्विंमिंग (2), सेलिंग (2) का नंबर आता है. घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और वेटलिफ्टिंग में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे. टोक्यो ओलंपिक में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिन्होंने सात पदक जीते थे.

ये भी पढ़ें: ओलंपिक में बरसेंगे मेडल...16 खेलों में दम दिखाएंगे इंडियन प्लेयर, ये रही 117 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

भारत का शेड्यूल

25 जुलाई (गुरुवार)

आर्चरी (तीरंदाजी) – विमेन्स इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड (दोपहर 1 बजे) और मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड

26 जुलाई (शुक्रवार)

ओपनिंग सेरेमनी

27 जुलाई (शनिवार)

हॉकी- भारत बनाम न्यूजीलैंड 

बैडमिंटन – मेंस सिंगल्स ग्रुप राउंड, विमेन्स सिंगल्स ग्रुप राउंड, मेंस डबल्स ग्रुप राउंड, विमेन्स डबल्स ग्रुप राउंड.

मुक्केबाजी- प्रीलिम्स राउंड ऑफ 32 
रोइंग- मेंस सिंगल्स स्कल्स हीट्स

शूटिंग- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर राइफल मेडल मैच, 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन.

टेबल टेनिस – मेंस और विमेन्स सिंगल्स प्रीलिम्स, राउंड ऑफ 64.
टेनिस – फर्स्ट राउंड मैच – मेंस सिंगल्स, विमेन्स सिंगल्स, मेंस डबल्स, विमेन्स डबल्स

28 जुलाई (रविवार)

आर्चरी – विमेन्स टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक

रोइंग – मेंस सिंगल स्कल्स रेपेचेज राउंड

शूटिंग – 10 मीटर एयर राइफल विमेन्स क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस फाइनल, 10 मीटर एयर राइफल मेंस क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल विमेन्स फाइनल

स्विमिंग – मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स, मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल, विमेन्स 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स, विमेन्स 200 मीटर फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल

29 जुलाई (सोमवार)

आर्चरी – मेंस टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक

हॉकी – भारत बनाम अर्जेंटीना (शाम 4:15 बजे)

रोइंग – मेंस सिंगल स्कल्स सेमीफाइनल ई/एफ

शूटिंग – ट्रैप मेंस क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर राइफल विमेन्स फाइनल, 10 मीटर एयर राइफल मेंस फाइनल

स्विमिंग – मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल, विमेन्स 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल

टेबल टेनिस – मेंस और विमेन्स सिंगल्स- राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32 
टेनिस- सेकंड राउंड मैच

30 जुलाई (मंगलवार)

आर्चरी – विमेन्स इंडिविजुअल राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32, मेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32

घुड़सवारी – ड्रेसेज इंडिविजुअल डे -1

हॉकी – भारत बनाम आयरलैंड – शाम 4:45 बजे

रोइंग – मेंस सिंगल स्कल्स क्वार्टर फाइनल

शूटिंग – ट्रैप विमेन्स क्वालिफिकेशन – दिन 1, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम मेडल मैच, ट्रैप मेंस फाइनल

31 जुलाई (बुधवार)

बॉक्सिंग – क्वार्टर फाइनल

घुड़सवारी – ड्रेसेज इंडिविजुअल डे-2

रोइंग – मेंस सिंगल्स स्कल्स सेमीफाइनल

शूटिंग – 50 मीटर राइफल 3 पोज. मेंस क्वालिफिकेशन, ट्रैप विमेन्स फाइनल

टेबल टेनिस – राउंड ऑफ 16

टेनिस – मेंस डबल्स सेमीफाइनल

1 अगस्त (गुरुवार)

एथलेटिक्स – मेंस 20 किमी रेस वॉक, विमेन्स 20 किमी रेस वॉक (सुबह 11 बजे से)

बैडमिंटन – मेंस और विमेन्स डबल्स क्वार्टर फाइनल, मेंस और विमेन्स सिंगल्स राउंड ऑफ 16

हॉकी – भारत बनाम बेल्जियम (दोपहर 1:30 बजे)
गोल्फ – मेंस राउंड 1

जूडो – विमेन्स 78+ kg राउंड ऑफ 32 से फाइनल तक

रोइंग – मेंस सिंगल स्कल्स सेमीफाइनल A/B

सेलिंग – मेंस और विमेन्स की डिंगी रेस 1-10

शूटिंग – 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन विमेन्स फाइनल, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन. विमेन्स क्वालिफिकेशन.

टेबल टेनिस – मेंस और विमेन्स सिंगल्स क्वार्टर फाइनल

टेनिस – मेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल

2 अगस्त (शुक्रवार)

आर्चरी – मिक्स्ड टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल

एथलेटिक्स – मेंस शॉट पुट क्वालिफिकेशन

बैडमिंटन- विमेन्स डबल्स सेमीफाइनल, मेंस डबल्स सेमीफाइनल, मेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल

हॉकी- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (शाम 4:45 बजे)

गोल्फ – मेंस राउंड 2 
रोइंग- मेंस सिंगल्स स्कल्स फाइनल

शूटिंग – स्कीट मेंस क्वालिफिकेशन – डे 1, 25 मीटर पिस्टल विमेन्स क्वालीफायर, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन विमेन्स फाइनल

टेबल टेनिस – मेंस और विमेन्स सिंगल्स सेमीफाइनल

टेनिस – मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल, मेंस डबल्स मेडल मैच

3 अगस्त (शनिवार)

आर्चरी – विमेन्स इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक

एथलेटिक्स –मेंस शॉट पुट फाइनल

बैडमिंटन – विमेन्स सिंगल्स क्वार्टर फाइनल, विमेन्स डबल्स मेडल मैच

बॉक्सिंग – क्वार्टर फाइनल, विमेन्स 60 Kg – सेमीफाइनल

गोल्फ – मेंस राउंड 3

शूटिंग – स्कीट मेंस क्वालिफिकेशन – डे 2, स्कीट विमेन्स क्वालिफिकेशन – डे 1, 25 मीटर पिस्टल विमेन्स फाइनल – स्कीट मेंस फाइनल

टेबल टेनिस – विमेन्स सिंगल्स मेडल मैच

टेनिस – मेंस सिंगल्स मेडल मैच

4 अगस्त (रविवार)

आर्चरी – मेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक

एथलेटिक्स – विमेन्स 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1 (दोपहर 1:35 बजे), पुरुष लॉन्ग जम्प क्वालिफिकेशन

बैडमिंटन – विमेंन्स सिंगल्स सेमीफाइनल, मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल, मेंस डबल्स मेडल मैच

बॉक्सिंग – सेमीफाइनल

घुड़सवारी – ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रैंड प्रिक्स फ्रीस्टाइल

हॉकी – मेंस क्वार्टर फाइनल 
गोल्फ- पुरुष राउंड 4

शूटिंग – 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेंस क्वाल-स्टेज 1, स्कीट विमेन्स क्वालिफिकेशन – दिन 2, स्कीट विमेन्स फाइनल

टेबल टेनिस – मेंस सिंगल्स मेडल मैच

5 अगस्त (सोमवार)

एथलेटिक्स – मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1, विमेन्स 5000 मीटर फाइनल

बैडमिंटन – विमेन्स सिंगल्स मेडल मैच, मेंस सिंगल्स मेडल मैच.

शूटिंग – स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेंस फाइनल, स्कीट मिक्स्ड टीम मेडल मैच

टेबल टेनिस – मेंस और विमेन्स टीम राउंड ऑफ 16

कुश्ती – विमेन्स का 68 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

6 अगस्त (मंगलवार)

एथलेटिक्स – मेंस जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन, विमेन्स 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल, मेंस लॉन्ग जम्प फाइनल

बॉक्सिंग – सेमीफाइनल, विमेन्स 60 Kg – फाइनल

हॉकी – मेंस सेमीफाइनल

सेलिंग – मेंस और विमेन्स डिंगी मेडल रेस

टेबल टेनिस – मेंस और विमेन्स टीम क्वार्टर फाइनल

कुश्ती – विमेन्स 68 kg सेमीफाइनल से मेडल मैच, विमेन्स 50 Kg राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

7 अगस्त (बुधवार)

एथलेटिक्स – मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल, मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले, विमेन्स 100 मीटर हर्डल रेस राउंड 1, विमेन्स 
जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन, मेंस हाई जम्प क्वालिफिकेशन, मेंस ट्रिपल जम्प क्वालिफिकेशन

बॉक्सिंग – मेंस 63.5 Kg, मेंस 80 kg फाइनल

गोल्फ – विमेन्स राउंड 1

टेबल टेनिस – मेंस और विमेन्स टीम क्वार्टर फाइनल, मेंस टीम सेमीफाइनल

वेटलिफ्टिंग – विमेन्स 49 kg

कुश्ती – विमेन्स 50 kg सेमीफाइनल मेडल मैच, विमेन्स 53 kg राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

8 अगस्त (गुरुवार)

एथलेटिक्स – मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल, विमेन्स 100 मीटर हर्डल्स रेपेचेज, विमेन्स शॉट पुट क्वालिफिकेशन

बॉक्सिंग – मेंस 51 kg, विमेन्स 54 kg फाइनल

हॉकी – मेंस मेडल मैच

गोल्फ – विमेन्स राउंड 2

टेबल टेनिस – मेंस और विमेन्स सेमीफाइनल
रेसलिंग- विमेन्स 57 kg राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल, विमेन्स 53 kg सेमीफाइनल से मेडल मैच, मेंस 57 kg राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

9 अगस्त (शुक्रवार)

एथलेटिक्स – विमेन्स 4x400 मीटर रिले राउंड 1, मेंस 4x400 मीटर रिले राउंड 1, विमेन्स 100 मीटर हर्डल रेस सेमीफाइनल, विमेन्स शॉट पुट फाइनल, मेंस ट्रिपल जम्प फाइनल

मुक्केबाजी – मेंस 71 kg, विमेन्स 50 kg, मेंस 92 kg, विमेन्स 66 kg फाइनल

गोल्फ – विमेन्स राउंड 3

टेबल टेनिस – मेंस और विमेन्स टीम के मेडल मैच

रेसलिंग – विमेन्स 57 kg सेमीफाइनल से मेडल मैच, मेंस 57 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच, विमेन्स 62 kg राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

10 अगस्त (शनिवार)

एथलेटिक्स – विमेन्स 4x400 मीटर रिले फाइनल, मेंस 4x400 मीटर रिले फाइनल, विमेन्स 100 मीटर हर्डल रेस फाइनल, विमेन्स जेवलिन थ्रो फाइनल, मेंस का हाई जम्प फाइनल

बॉक्सिंग– विमेन्स 57 kg, मेंस 57 kg, विमेन्स 75 kg, मेंस +92 kg फाइनल

गोल्फ – विमेन्स राउंड 4

टेबल टेनिस – मेंस और विमेन्स टीम मेडल मैच

रेसलिंग – विमेन्स 76 kg राउंड ऑफ़ 16 और क्वार्टर फाइनल, विमेन्स 62 किग्रा सेमीफाइनल और मेडल मैच

11 अगस्त (रविवार)

रेसलिंग – विमेन्स 76 kg सेमीफाइनल से मेडल मैच

आर्चरी: विमेन्स इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड (दोपहर 1 बजे) और मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड.

Trending news