Paris Olympics 2024: भारत की धाकड़ पिस्टल निशानेबाज मनु भाकेर रविवार को पेरिस में हो रहे ओलंपिक गेम्स के दूसरे दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगी. वहीं, दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु लगातार तीसरे ओलंपिक मेडल के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.
Trending Photos
Paris Olympics 2024: भारत की धाकड़ पिस्टल निशानेबाज मनु भाकेर रविवार को पेरिस में हो रहे ओलंपिक गेम्स के दूसरे दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगी. वहीं, दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु लगातार तीसरे ओलंपिक मेडल के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.
कब और कहां देखें मनु भाकेर का गोल्ड मेडल मैच?
मनु भाकेर रविवार को भारतीय समय के अनुसार 15.30 बजे शुरू होने वाले फाइनल में अपना पहला शॉट लेंगी, जबकि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन 15:50 बजे के लिए निर्धारित पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लोएत्जर के खिलाफ 50 किग्रा महिला मुक्केबाजी में अपना अभियान शुरू करेंगी.
मनु भाकेर ने किया कमाल
मनु भाकेर शनिवार को फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र निशानेबाज थीं. रविवार को मनु भाकेर के शूटिंग रेंज में कदम रखने से पहले एलावेनिल वलारिविन और रमिता जिंदल के साथ-साथ संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता उनकी बराबरी कर क्रमशः महिला 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर पुरुष एयर राइफल क्वालीफिकेशन चरण में फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगे. महिला राइफल निशानेबाजी दोपहर 12.45 बजे शुरू होंगी, जबकि पुरुषों की प्रतिस्पर्धा दोपहर बाद 14:45 बजे पर शुरू होगी.
पीवी सिंधु का भी दिखेगा एक्शन
ला चैपल एरिना में बैडमिंटन प्रतियोगिता में पीवी सिंधु महिला एकल ग्रुप एम में मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक के खिलाफ 12:50 बजे अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. दिन के अंत में, एच.एस. प्रणय पुरुष एकल ग्रुप के में जर्मनी के फैबियन रोथ के खिलाफ 20:00 बजे पर कोर्ट में उतरेंगे.
भारत में ओलंपिक के मैच कहां और कैसे देखें
पेरिस ओलंपिक 2024 के मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 एसडी, स्पोर्ट्स 18-1 एचडी, स्पोर्ट्स 18-2 और स्पोर्ट्स 18-3 चैनलों पर किया जा रहा है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर मुफ्त में उपलब्ध होगी.