Paul Pogba: फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर पॉल पोग्बा पर लगा चार साल का बैन, सामने आई बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow12135070

Paul Pogba: फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर पॉल पोग्बा पर लगा चार साल का बैन, सामने आई बड़ी वजह

Paul Pogba: फ्रांस के विश्व कप विजेता और मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व मिडफील्डर पॉल पोग्बा को डोप टेस्ट में फेल होने के बाद फुटबॉल से चार साल के लिए बैन कर दिया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व महासचिव शाजी प्रभाकरन ने एक्स पर यह खबर शेयर की है.

Paul Pogba: फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर पॉल पोग्बा पर लगा चार साल का बैन, सामने आई बड़ी वजह

Paul Pogba: फ्रांस के विश्व कप विजेता और मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व मिडफील्डर पॉल पोग्बा को डोप टेस्ट में फेल होने के बाद फुटबॉल से चार साल के लिए बैन कर दिया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व महासचिव शाजी प्रभाकरन ने एक्स पर यह खबर शेयर की है.

पॉल पोग्बा पर लगा चार साल का बैन

शाजी प्रभाकरन ने लिखा कि पॉल पोग्बा को डोपिंग टेस्ट में फेल होने के बाद चार साल के लिए फुटबॉल से निलंबित कर दिया गया है. पॉल पोग्बा को शुरू में असफल परीक्षण के बाद सितंबर में नाडो (इतालवी डोपिंग रोधी संगठन) द्वारा अस्थायी निलंबन सौंपा गया था.

2018 में फ्रांस के लिए फीफा विश्व कप जीता

प्रतिबंध का मतलब है कि पॉल पोग्बा, जिन्होंने 2018 में फ्रांस के लिए फीफा विश्व कप जीता था, अब जब वापसी करेंगे तब तक संभावित रूप से 33 वर्ष के हो सकते हैं. फिलहाल,2026 तक पॉल पोग्बा का कॉन्ट्रैक्ट जुवेंटस के साथ है. 

इटालियन क्लब के साथ दूसरा कार्यकाल बहुत बुरा रहा

माना जा रहा है कि वो शायद अब इस टीम के लिए फिर कभी नहीं खेलें. द मिरर की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि इटालियन क्लब के साथ उनका दूसरा कार्यकाल बहुत बुरा रहा है.

Trending news