पीसीबी को ICC से सुरक्षा मुद्दे पर हरी झंडी मिलने की उम्मीद
Advertisement
trendingNow1337431

पीसीबी को ICC से सुरक्षा मुद्दे पर हरी झंडी मिलने की उम्मीद

ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाली इस कंपनी को आईसीसी ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने की जिम्मेदारी दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सुरक्षा के मुद्दे पर आईसीसी से हरी झंडी मिलने की उम्मीद

कराचीः पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को उम्मीद है कि देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन के सुरक्षा मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा नियुक्त अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी की रिपोर्ट सकारात्मक होगी .

  1. विश्व एकादश को करना है पाकिस्तान का दौरा.
  2. लाहौर में खेले जाने हैं इंटरनेशनल मैच.
  3. श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा है प्रस्तावित.

ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाली इस कंपनी को आईसीसी ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने की जिम्मेदारी दी है. इस महीने के आखिर में कंपनी के अधिकारी और फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल प्लेयर्स एसोसिएशन (फिका) के प्रतिनिधि पाकिस्तान का दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ेंः शार्जील और लतीफ पर लाइफटाइम बैन लगाना चाहता है पीसीबी

पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि सुरक्षा कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर ही विश्व एकादश का लाहौर दौरा और फिर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिये श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा तय होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैचों की वापसी के लिये आईसीसी हमारी काफी मदद कर रहा है. सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने आ रही कंपनी काफी प्रतिष्ठित कंपनी है. मुझे उम्मीद है कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था से वे संतुष्ट होंगे.’’

Trending news