Advertisement
trendingPhotos729593
photoDetails1hindi

ODI की वो पारी जिसने MS धोनी को दी एक नई पहचान, जानें

आइए जानते हैं वनडे की उन सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारियों के बारे में जिसने महेंद्र सिंह धोनी को एक नई पहचान दी.

भारत vs श्रीलंका, मुंबई, 2011

1/7
भारत vs श्रीलंका, मुंबई, 2011

2011 विश्व कप एक ऐसा ऐतिहासिक लमहा था जिसे कोई भी भारतीय प्रशंसक नहीं भूलेगा. क्योंकि वो कप्तान धोनी ही थे जिनके कारण भारत ने 28 साल बाद विश्व कप जीता था. इस मैच में धोनी 91 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे.

भारत vs पाकिस्तान, विशाखापत्तनम, 2005

2/7
भारत vs पाकिस्तान, विशाखापत्तनम, 2005

2005 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैच से धोनी के दिग्गज बल्लेबाज बनने का सफर शुरू हुआ था. सचिन के जल्दी आउट होने के चलते धोनी ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. इस दौरान विरेंद्र सहवाग और धोनी ने पाकिस्तान टीम की गेंदों पर कई बाउंड्री मारी. इस दौरान धोनी ने 88 रन बनाकर मैच को भारत के नाम कर दिया था.

भारत vs श्रीलंका, जयपुर, 2005

3/7
भारत vs श्रीलंका, जयपुर, 2005

भारत इस मैच में 299 के आंकड़े का पीछा कर रहा था. इस बार भी सचिन के जल्द आउट होने के बाद धोनी को तीसरे नंबर पर भेजा गया था. इस मैच में उन्होंने 145 गेंदों में 183 रन बनाए थे और मैच को अपने नाम दर्ज किया था. बता दें कि एक विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा बनाए जाने वाले सबसे ज्यादा रन थे.

भारत vs पाकिस्तान, 2006, लाहौर

4/7
भारत vs पाकिस्तान, 2006, लाहौर

5 मैच की सीरीज में पाकिस्तान और भारत के नाम 1-1 मैच दर्ज हुआ था. इस मैच में धोनी ने युवराज सिंह के साथ बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को धूल चटा दी. धोनी ने 46 गेंदों में 72 रन बनाए थे. जिसके बाद से ही लोग उन्हें फिनिश किंग के नाम से जानने लगे थे. 

भारत vs पाकिस्तान, चेन्नई, 2012

5/7
भारत vs पाकिस्तान, चेन्नई, 2012

चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस मैच में माही ने 113 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया था. हालांकि शुरुआत में भारत ने मात्र 29 रन बनाकर 5 विकेट गवां दिए थे. लेकिन धोनी और अश्विन की शानदार पारी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2012

6/7
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2012

क्लिंट मैकके ने जल्द ही सहवाग और विराट कोहली को आउट कर मैच से बाहर कर दिया था. इस मैच में भारत 35 वें ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाकर नाबाद था. जिसके बाद धोनी ने पारी संभालते हुए भारत को जीत दिलाई थी. 

भारत vs श्रीलंका, पोर्ट-ऑफ-स्पेन, 2013

7/7
भारत vs श्रीलंका, पोर्ट-ऑफ-स्पेन, 2013

ये ट्राई-सीरीज का फाइनल था और MS धोनी ने भारत को 1 विकेट से जीत दिलाई थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़