Advertisement
photoDetails1hindi

FIFA World Cup 2022 में चार-चांद लगा रहीं ये महिला रेफरी, खूबसूरती देख हार बैठेंगे दिल; Photos

Qatar FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत कतर में हो चुकी है. ये वर्ल्ड कप काफी ऐतिहासिक है क्योंकि इस टूर्नामेंट में पहली बार महिलाएं रेफरी की भूमिका निभा रही हैं. इस इवेंट में कुल 32 टीमें खेल रही हैं और इन टीमों के बीच कुल 64 मैच खेले जाएंगे. आइए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट में शामिल की गईं महिला रेफरियों के बारे में.

1/5

36 साल की यामाशिता योशिमी (Yoshimi Yamashita) इन 3 महिला रेफरी में शामिल हैं. यामाशिता योशिमी (Yoshimi Yamashita) जापान की रहने वाली हैं. आपको बता दें कि यामाशिता योशिमी साल 2019 में एएफसी चैंपियंस लीग में मैच चलाने वाली पहली महिला भी बनीं थीं. 

2/5

फ्रांस की स्टेफनी फ्रापार्ट (Stephanie Frappart) इन महिला रेफरियों में सबसे ज्यादा जाना पहचाना नाम हैं. स्टेफनी फ्रापार्ट (Stephanie Frappart) ने 2020 में पुरुषों के चैंपियंस लीग मैच में रेफरी बनने वाली पहली महिला बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम लिखवा लिया था. खेल के मैदान में उनकी भूमिका के लिए आईएफएफएचएस ने वर्ल्ड की बेस्ट महिला रेफरी का अवॉर्ड भी दिया था.

3/5

रवांडा की सलीमा मुकांसंगा (Salima Mukansanga) भी इन 3 महिला रेफरी में शामिल हैं. सलीमा मुकानसांगा साल 2012 से फीफा के लिए काम कर रही हैं. सलीमा मुकांसंगा (Salima Mukansanga) साल 2019 के महिला वर्ल्ड कप, साल 2020 टोक्यो ओलंपिक और अब इस बड़े टूर्नामेंट में रेफरी के तौर पर चुनी गईं हैं.

4/5

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के लिए कुल 36 रेफरी, 69 असिस्टेंट रेफरी और 24 वीएआर (VAR) अधिकारियों का चुनाव किया गया है. इसमें सिर्फ तीन महिलाओं को रेफरी बनाया गया है.

5/5

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के लिए असिस्टेंट रेफरी के तौर पर ब्राजील की नुएजा बैक, मैक्सिको की करेन डियाज मेडिना और अमेरिका की कैथरिन नेसबीट को शामिल किया गया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़