प्रो कबड्डी लीग के सांतवें सीजन के एक रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा ने मेजबान यू मुंबा को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की.
Trending Photos
मुंबई: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन में आखिरकार यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ही ली. बुधवार को हुए सीजन के 19वें मैच में योद्धा ने एक रोमांचक मुकाबले में मेजबान यू मुंबा को 27-23 से मात दी. यू मुंबा के अपने घरेलू लेग के तीन मैचों में यह दूसरी हार है. यू मुंबा अब 5 मैचों में दो जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. फिलहाल टॉप पोजीशन जयपुर पर पिंक पैंथर्स ने कब्जा कर रखा है.
दो अंक की बढ़त चली लंबी
मैच की शुरुआत में यु मुंबा को 2-0 बढ़त लेने में कामयाबी मिली, इसके बाद यूपी योद्धा ने स्कोर 2-3 कर दिया. इसके बाद मुंबा ने बढ़त बनाई और मुकाबला कांटे का ही रहा एक समय यू मुंबा 11-9 से आगे थी. लेकिन जल्द ही योद्धा ने स्कोर 11-11 कर दिया. पहले हाफ के अंत तक यूपी योद्धा ने यू मंबा को ऑल आउट कर दिया और उसे दो अंकों की बढ़त मिल गई.
यह भी पढ़ें: कप्तानी मिलना आश्चर्यजनक, पर मैं तैयार हूं: हरमनप्रीत सिंह
दूसरे हाफ में यूपी के योद्धा इस दो अंकों की बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे और मेजबान टीम को वापसी करने नहीं दी. अंत में यूपी योद्धा ने चार अंक के अंतर से जीत हासिल की. यूपी के मोनू गोयात और सुमित ने छह-छह अंक बटोरे वहीं यू मुंबा के रोहित बालियान और डिफेंडर सुरेंदर चार सिंह ने चार-चार अंक हासिल किए.
The Sultan almost turned #MUMvUP around in the dying moments but a stray foot beyond the line ensures @UpYoddha win a thriller of a game!
For all the LIVE #VIVOProKabaddi action, keep watching Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/rDmxcxUXEi
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 31, 2019
जयुपर पहुंचा टॉप पर
एक अन्य मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज की. जयपुर के लिए कप्तान दीपक हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 14 अंक बटोरे और अपनी टीम को 37-21 से एक और बड़ी जीत दिलाई. इस मैच में पैंथर्स ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और स्टीलर्स को दो बार ऑलआउट किया. जयपुर का अगला मुकाबला अब तीन अगस्त शनिवार को पटना पायरेट्स से होगा. वहीं हरियाणा स्टीलर्स की रविवार को तमिल थलाइवाज से भिडंत होगी.
अब गुरुवार को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का मुकाबला दबंग दिल्ली केसी से होगा. गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स दो मैच जीत कर 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है, वहीं दबंग दिल्ली 3 मैच जीतकर 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.चौथे स्थान पर बंगाल वारियर्स 11 अंकों के साथ है.