PV Sindhu की नजरें इन 2 टूर्नामेंट्स पर, हर हाल में जीतना है गोल्ड
Advertisement
trendingNow11067190

PV Sindhu की नजरें इन 2 टूर्नामेंट्स पर, हर हाल में जीतना है गोल्ड

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने ओलंपिक में 2 बार मेडल जीता है. अब वो कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) और एशियन गेम्स (Asian Games) में गोल्ड जीतना चाहती हैं.

 

PV Sindhu की नजरें इन 2 टूर्नामेंट्स पर, हर हाल में जीतना है गोल्ड

नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक मेडल विनर पीवी सिंधु (PV Sindhu) की नजरें 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) और एशियन गेम्स (Asian Games) के गोल्ड पर हैं जो वो अभी तक नहीं जीत सकी हैं लेकिन बीजी सीजन में वो चुनिंदा टूर्नामेंट खेलेंगी ताकि सही वक्त पर अपना बेस्ट प्रदर्शन कर सकें.

  1. कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी में सिंधु
  2. एशियन गेम्स की भी तैयारी जोरों पर
  3. बेस्ट फॉर्म हासिल करने की कोशिश
  4.  

कब होंगे दोनों बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स?

कॉमनवेल्थ गेम्स जुलाई-अगस्त 2022 में बर्मिंघम में होंगे जबकि एशियन गेम्स चीन में सितंबर 2022 में होने हैं. पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सीजन के पहले इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से पहले पीटीआई से कहा,‘इस साल मैं कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ऑल इंग्लैंड खिताब जीतना चाहूंगी और वर्ल्ड चैम्पियनशप भी.’ इस साल बड़े टूर्नामेंटों के अलावा बीडब्ल्यूएफ के वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट भी होंगे जिनमें सुपर 1000, सुपर 750 और सुपर 500 टूर्नामेंट शामिल हैं .

बेस्ट फॉर्म हासिल करने की कोशिश

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कहा,‘सही टूर्नामेंट चुनकर खेलना होगा क्योंकि इस साल काफी टूर्नामेंट होने हैं. हमें सावधानी से रणनीति बनानी होगी क्योंकि रैंकिंग भी अहम है. मैं एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले बेस्ट फॉर्म हासिल करना चाहूंगी.’

'फिट रहना बेहद जरूरी'

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कहा ,‘मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना जरूरी है . हर समय सौ फीसदी देना होता है. ऐसे में कोर्ट के भीतर और बाहर फिटनेस बहुत जरूरी है. प्रैक्टिस में सौ फीसदी देने पर ही मैच में भी उसे दोहरा सकेंगे.’

साल 2021 रहा शानदार

पिछले सीजन के बारे में पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने कहा,‘पिछला साल अच्छा रहा. कुछ जीता, कुछ हारा. मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं. वर्ल्ड चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में हार गई लेकिन मैने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. वर्ल्ड टूर फाइनल में सिल्वर मेडल जीता. ओलंपिक मेडल बहुत बड़ी बात थी.’

Trending news