राणा-रॉय की बदौलत भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड से जीता दूसरा वनडे मैच
Advertisement
trendingNow1336424

राणा-रॉय की बदौलत भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड से जीता दूसरा वनडे मैच

हरियाणा के 18 वर्षीय बल्लेबाज हिमांशु ने 85 गेंदों पर 74 रन में नौ चौके लगाए. कप्तान पृथ्वी शाह ने 48 और शुभम गिल ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया. 

भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड से जीता दूसरा वनडे मैच (PIC: INSTAGRAM/Himanshu Rana)

कैंटरबरी : हिमांशु राणा की 74 रन की शानदार पारी की बदौलत भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड अंडर-19 को दूसरे मैच में आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की टीम ने 44.4 ओवर में 175 रन बनाए जबकि भारत ने 33.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया. हरियाणा के 18 वर्षीय बल्लेबाज हिमांशु ने 85 गेंदों पर 74 रन में नौ चौके लगाए. कप्तान पृथ्वी शाह ने 48 और शुभम गिल ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया. 

इंग्लिश टीम भारतीय स्पिनरों के सामने टिक नहीं सकी. लेफ्ट आर्म स्पिनर अनुकूल राय ने 27 रन पर चार विकेट और लेग स्पिनर राहुल चहर ने 26 रन पर तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ढेर कर दिया. 

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने पहले एक वनडे मैच में भी इंग्लैंड की अंडर-19 टीम को 5 विकेट से हराया था. इंग्लैंड के कार्डिफ शहर में खेले गए पहले एक दिवसीय मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 181 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई. भारतीय टीम के गेंदबाज एएस रॉय 30 पर 4 शिवम् मावि 30 पर 3 और राहुल चाहर 30 पर 3 विकेट प्राप्त किए.
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज 70 रनो के स्कोर पर पवेलियन पहुंच गए थे. ऐसे वक्त में राजस्थान के सलमान खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न केवल शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली बल्कि टीम को संकट से उबारते हुए शानदार जीत दिलाई. 

टीम के लिए सलमान खान नाबाद 69, ए एस रॉय नाबाद 43 और शुभम गिल 27 रनो का योगदान दिया था. भारतीय टीम के लिए इस मैच में राजस्थान के तीन खिलाड़ी सलमान खान, कमलेश नागरकोठी व राहुल चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया था. 

Trending news