बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की तारीखों में बदलाव, जानिए कब होंगे ये खेल
Advertisement
trendingNow1694539

बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की तारीखों में बदलाव, जानिए कब होंगे ये खेल

इंग्लैंड के बर्मिघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 पहले 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच खेले जाने थे, लेकिन अब ये 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच खेले जाएंगे.

बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की तारीखों में बदलाव, जानिए कब होंगे ये खेल

लंदन: राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) ने साल 2022 में बर्मिघम (Birmingham) में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की तारीखों में एक दिन का बदलाव किया है. पहले यह खेल 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीचे खेले जाने थे, लेकिन अब यह खेल 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच खेले जाएंगे. सीजीएफ ने एक बयान में कहा, 'सीजीएफ और बर्मिघम 2022 की आयोजन समिति का यह संयुक्त ऐलान कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अंतर्राष्ट्रीय खेल कैलेंडर में आए बदलावों के चलते आया है.'

  1. कॉमनवेल्थ गेम्स की तारीखें बदलीं.
  2. एक दिन बाद शुरू होगा ये गेम्स.
  3. इंग्लैंड के बर्मिंघम में होना है गेम्स.

उद्घाटन समारोह की तारीखों में बदलाव हाल ही में दोबारा पुनिर्धारित किए गए यूईएफए महिला फुटबाल चैंपियनशिप के कार्यक्रम में संभावित सेमीफाइनल की तारीखों में टकराव को रोकने के लिए किया गया है. बर्मिघम-2022 खेल इतिहास में पहले ऐसे खेल होंगे जिनमें महिलाओं द्वारा मेडल जीतने की संख्या ज्यादा होगी. सीजीएफ के अध्यक्ष डेम लुइस मार्टिन ने कहा, 'इस मुश्किल स्थिति में, हम इस बात को लेकर खुश हैं कि हम साझेदारी में रहते हुए काम कर रहे हैं ताकि  कॉमनवेल्थ गेम्स हो सकें.'

बर्मिघम-2022 के चेयरमैन जॉन क्रैबेट्री ने कहा, 'कोविड-19 का अगले कुछ सालों तक अंतर्राष्ट्रीय खेल कैलेंडर पर असर रहेगा. चीजों को दोबारा तैयार करने की जरूरत होगी और हमने कुछ हफ्ते अन्य संगठनों के साथ काम कर इस बात को जानने की कोशिश की है कि इन बदलावों का बर्मिघम-2022, खिलाड़ियों, हमारे दर्शकों और टीवी पर इन्हें देखने वाले लोगों, हमारे साझेदारों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.'
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news