ICC अंडर-19 विश्व कप: कोच द्रविड़ ने कहा, हम स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दे रहे हैं
Advertisement
trendingNow1281404

ICC अंडर-19 विश्व कप: कोच द्रविड़ ने कहा, हम स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दे रहे हैं

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भाग लेने के लिये तैयारियों जुटी भारतीय टीम को स्ट्राइक रोटेट करने पर अधिक ध्यान देने के लिये कहा है। द्रविड़ ने यहां टीम की रवानगी की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैंने स्ट्राइक रोटेट करने की काबिलियत पर अधिक जोर दिया। इससे आप पर से काफी दबाव हट जाता है। मैंने कई खिलाड़ियों से इस बारे में बात की।’

ICC अंडर-19 विश्व कप:  कोच द्रविड़ ने कहा, हम स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दे रहे हैं

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भाग लेने के लिये तैयारियों जुटी भारतीय टीम को स्ट्राइक रोटेट करने पर अधिक ध्यान देने के लिये कहा है। द्रविड़ ने यहां टीम की रवानगी की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैंने स्ट्राइक रोटेट करने की काबिलियत पर अधिक जोर दिया। इससे आप पर से काफी दबाव हट जाता है। मैंने कई खिलाड़ियों से इस बारे में बात की।’

उन्होंने कहा, ‘ये सभी खिलाड़ी बड़े शॉट खेल सकते हैं। वे ऐसी पीढ़ी से हैं जहां वे बड़े शॉट खेलने का अभ्यास कर रहे हैं और वे कुछ ऐसे छक्के जड़ते हैं कि आप भी हैरान रह जाते हैं। ’इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में हम अच्छे विकेटों पर खेले हैं। लेकिन आपको हो सकता है कि वैसा विकेट नहीं मिले जिस पर आप 300 से अधिक का स्कोर बना सको। वहां 240 से 250 के स्कोर वाले विकेट होंगे। उन्हें स्ट्राइक रोटेट करनी सीखनी होगी लेकिन वे अच्छा सुधार कर सकते हैं।’ अंडर- 19 विश्व कप में 16 टीमें भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट 27 जनवरी से शुरू होगा जिसमें भारत को न्यूजीलैंड, आयरलैंड और नेपाल के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी।

 उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ताओं और मेरे लिये सबसे बड़ी चुनौती खिलाड़ियों की संख्या 36 से 15 करनी थी। प्रत्येक प्रतिभाशाली है। इसके लिये हमने टीम को रोटेट किया।’ द्रविड़ से पूछा गया कि झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को कप्तान क्यों बनाया गया, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘ऐसा लगता है कि झारखंड के कप्तान अच्छा करते हैं। यह केवल मजाक है।’ किशन ने कहा कि भारत के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ झारखंड के लिये विजय हजारे ट्राफी में खेलने से उन्हें मदद मिली।  उन्होंने कहा, ‘मैं धोनी के साथ खेला। मैच के दौरान वे मुझे बता रहे थे कि भिन्न परिस्थितियों में क्या करना होता है। उनसे बात करना बहुत अच्छा रहा।’ द्रविड़ ने साफ किया कि दोनों कप्तान और उप कप्तान रिषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। लेकिन विश्व कप में पंत विकेटकीपिंग करेगा। उन्होंने कहा, ‘दोनों अंतिम एकादश में रहेंगे। वे दोनों विकेटकीपिंग और पारी का आगाज कर सकते हैं। दोनों अच्छे खिलाड़ी हैं। दोनों में काफी समानताएं हैं और वे अच्छे मित्र भी है। ’

Trending news