IPL-9: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर को अकमल ने दी जीत की बधाई! कर गए बड़ी गलती, जानिए क्या?
Advertisement
trendingNow1292475

IPL-9: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर को अकमल ने दी जीत की बधाई! कर गए बड़ी गलती, जानिए क्या?

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन-9 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को कल रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को खिताबी जीत की बधाई देने वालों का तांता लग गया। इसी क्रम में वार्नर को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उमर अकमल भी बधाई देने से नहीं चूके। उन्होंने भी डेविड वार्नर और उनकी टीम के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक अकमल ने ट्वीट किया- 'डेविड वार्नर और उसकी टीम को जीत के लिए बधाई, वेल डिजर्विंग टीम #psl2016final'।

IPL-9: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर को अकमल ने दी जीत की बधाई! कर गए बड़ी गलती, जानिए क्या?

नई दिल्ली: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन-9 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को कल रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को खिताबी जीत की बधाई देने वालों का तांता लग गया। इसी क्रम में वार्नर को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उमर अकमल भी बधाई देने से नहीं चूके। उन्होंने भी डेविड वार्नर और उनकी टीम के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक अकमल ने ट्वीट किया- 'डेविड वार्नर और उसकी टीम को जीत के लिए बधाई, वेल डिजर्विंग टीम #psl2016final'।

अकमल ने हैशटैग के लिए psl का इस्तेमाल किया जिसका फुल फॉर्म पाकिस्तान सुपर लीग होता है जबकि उन्हें ipl लिखना चाहिए था। बस फिर क्या था ट्वीटर यूजर्स ने इसका मजाक बनाना शुरु कर दिया। फिर उमर अकमल को अपनी गलती का एहसास हुआ फिर उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर नया और सही ट्वीट पोस्ट किया। अकमल ने फिर दोबारा वार्नर और उनकी टीम को आईपीएल-9 की खिताबी जीत के लिए बधाई संदेश वाली ट्वीट पोस्ट की।

Trending news