युसूफ ने वनडे सीरीज में हार के लिये पीसीबी, टीम प्रबंधन को दोषी ठहराया
Advertisement
trendingNow1254920

युसूफ ने वनडे सीरीज में हार के लिये पीसीबी, टीम प्रबंधन को दोषी ठहराया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने बांग्लादेश के हाथों वनडे श्रृंखला में टीम की हार के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड, टीम प्रबंधन और खास तौर पर कोच वकार युनूस को दोषी ठहराया है ।

युसूफ ने वनडे सीरीज में हार के लिये पीसीबी, टीम प्रबंधन को दोषी ठहराया

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने बांग्लादेश के हाथों वनडे श्रृंखला में टीम की हार के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड, टीम प्रबंधन और खास तौर पर कोच वकार युनूस को दोषी ठहराया है ।

युसूफ ने कहा ,‘ मैं नये कप्तान अजहर अली या खिलाड़ियों को दोष नहीं देता । मैं उन्हें कसूरवार मानता हूं जो पिछले कई महीने से सत्ता में बैठे हैं और सारे गलत फैसले ले रहे हैं । इन्हींकी वजह से नौबत यहां तक आ गई ।’ उन्होंने कहा ,‘ मैं बोर्ड के सारे अधिकारियों और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोचों को दोषी ठहराता हूं जिन्होंने नये खिलाड़ियों के विकास के लिये कुछ नहीं किया । इसके अलावा राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच वकार युनूस दोषी हैं ।’

उन्होंने वकार के रवैये पर भी सवाल उठाये । उन्होंने कहा ,‘ हम कोच के रवैये के कारण काफी समस्यायें झेल रहे हैं । यह प्रबंधन का काम है कि वह सुनिश्चित करे कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देश के लिये खेलने को प्रेरित हों ।’ इस समय वकार पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे अलोकप्रिय व्यक्तियों में से है । सूत्रों ने बताया कि नयी चयन समिति बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो वनडे में उनके द्वारा किये गए चयन से खुश नहीं है ।

Trending news