Advertisement

मनोज सिन्हा

फोटो

alt
Video: एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर पुलिस में अग्नीवीरों के लिए दस फीसद सीट रिजर्व करने का एलान किया है. अवाम की आवाज़ प्रोग्राम के दौरान. इस हवाले से पेश की गई तजवीज़ पर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार इस स्कीम को फौरी तौर पर लागू करेगी. इसके अलावा एलजी ने मिशन यूथ, जिला इन्तेज़ामिया और आला पुलिस अफ़सरान को हिदायत दी है कि अग्नीवीर बनने की तैयारी कर रहे नौजवानों की हर मुमकिन मदद की जाए, वाजे रहे की CAPFS, असम राइफल्स और रक्षा मंत्रालय में पहले ही दस फीसद रिजर्वेशन देने का एलान किया जा चुका है और अब जम्मू कश्मीर पुलिस में भी अग्नीवीरों को दस फीसद रिजर्वेशन मिलना एक बड़ा फैसला है.
Jul 20,2022, 13:35 PM IST
View More

Trending news