Advertisement

Akbaruddin owaisi news

alt
पांच राज्यों में तीन में मतदान हो चुका है, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में मतदान बाकी है। बाकी बचे चरणों में केवल राजस्थान की ही चर्चा न हो, शायद इसी मकसद से तेलंगाना की एक रैली में अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपना असली रंग दिखाया। ऐसा बोलते बोलते AIMIM के नेता और असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई खुद इंस्पेक्टर की तरफ ऊंगलियों से इशारा करते हुए तीखे तेवर के साथ बढ़े। और लौटे तो उनकी धमकी का अंदाज हर किसी ने देखा। बात यहीं खत्म हो जाती तो फिर अकबरुद्दीन ओवैसी वाली नेतागीरी कहां रह जाती। इसलिए मजलिस के सामने जूनियर ओवैसी ने अपने अंदाज में अकड़ दिखाने के मौके को यूं ही जाया होने नहीं दिया। बीजेपी ने अकबरुद्द
Nov 22,2023, 23:33 PM IST

Trending news