अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा को दहलाया, कई लोगों की मौत! पढ़ें पूरा UPDATE
कोरोना संकट के बीच महातूफान अम्फान एक और बड़ी चुनौती बनकर आया है. पश्चिम बंगाल के दीघा के तटीय इलाके से टकरते ही 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. कई खुद सीएम ममता ने कई लोगों के मौत की पुष्टि की है. आपको बताते हैं अम्फान से जुड़े 15 बड़े अपडेट..
मई 21, 2020, 06:16 AM IST