अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा को दहलाया, कई लोगों की मौत! पढ़ें पूरा UPDATE

कोरोना संकट के बीच महातूफान अम्फान एक और बड़ी चुनौती बनकर आया है. पश्चिम बंगाल के दीघा के तटीय इलाके से टकरते ही 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. कई खुद सीएम ममता ने कई लोगों के मौत की पुष्टि की है. आपको बताते हैं अम्फान से जुड़े 15 बड़े अपडेट..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 21, 2020, 06:18 AM IST
    • अम्फान तूफान ने बंगाल और ओडिशा में लाई तबाही
    • पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफ़ान से 10 से 12 लोगों की मौत
    • पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने बीती रात दी जानकारी
    • उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तूफान से भारी तबाही
    • कोलकाता में तूफान से भारी नुकसान, सचिवालय को भी क्षति पहुंची
    • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार से मांगी मदद
अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा को दहलाया, कई लोगों की मौत! पढ़ें पूरा UPDATE

नई दिल्ली: जो घर कल तक मजबूत दिख रहे थे, वो घर आज मलबा बन चुका है. जो पेड़ कल तक आसमान की तरफ देखते हुए अंगड़ाइयां ले रहे थे. आज जमीन पर गिरे पड़े हैं. जो शहर कल तक ठंडी हवाओं के साये में सांस ले रहा था, वो शहर 160 से 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं से सिहर रहा है.

अम्फान से बंगाल और ओडिशा में तबाही

पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर अम्फान के अटैक की ये शुरुआत है. अम्फान, शाम के समय पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया के बीच सुंदरबन के पास टकराया. 160 से 190 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं ने पहले कुछ घंटों में ही दीघा और आस-पास के इलाकों में नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया. सबसे पहले आपको 'अम्फान' तूफान पर 15 बड़े अपडेट बता देते हैं.

'अम्फान' तूफान पर 15 बड़े अपडेट

1). पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से 10 से 12 लोगों की मौत
2). पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी जानकारी
3). मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार से मांगी मदद
4). ओडिशा में भी तूफान ने मचाई तबाही, कई लोगों की मौतें
5). कोलकाता में तूफान से भारी नुकसान, सचिवालय को भी क्षति
6). पश्चिम बंगाल के दीघा  तट से टकराया 'अम्फान' तूफान
7). 190 किलोमीटर तक पहुंची तूफानी हवा की रफ्तार
8). बंगाल और ओडिशा में तेज हवा के साथ भारी बारिश
9). पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
10). तूफान से निपटने के लिए सेना और वायुसेना अलर्ट  
11). पश्चिम बंगाल में NDRF की 41, ओडिशा में 20 टीम तैनात
12). बंगाल में 5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया
13). ओडिशा में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया 
14). पश्चिम बंगाल के सुंदरबन और बीरभूम में ज्यादा खतरा
15). ओडिशा के पारादीप, भद्रक और केंद्रपाड़ा में भारी बारिश

सुपर साइक्लोन अम्फान से कई इलाकों में तबाही, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. हालात की समीक्षा के लिये दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी.

भारी तबाही पर ममता ने इसे बताया युद्ध

अम्फान तूफान से बंगाल में भारी तबाही पर बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी- युद्ध जैसा अनुभव हुआ, हालात देखकर दुखी हूं. पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने 3 से 4 दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने की संभावना जताई है. ममता ने राहत शिविर में रह रहे लोगों को राहत शिविर नहीं छोड़ने की अपील की.

अच्छी बात ये है कि अब तक तूफान से बड़े नुकसान को टालने में भारत कामयाब रहा है. पश्चिम बंगाल में अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों को जबकि ओडिशा में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. पश्चिम बंगाल में NDRF की 41 टीम तैनात की गई. ओडिशा में NDRF की 20 टीमें तैनात हैं. सेना, वायुसेना, नौसेना और कोस्ट गार्ड की टीमें भी अलर्ट पर हैं.

अब आपको बताते हैं आखिर  'अम्फान' तूफान इतना खतरनाक क्यों है..

कितना खतरनाक 'अम्फान' तूफान?

1999 के बाद पहली बार भारत में सुपर साइक्लोन आया है और पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश के हटिया के बीच टकराया है. हवाओं की गति 115 से 165 किमी/घंटा बताई गई है. हवा की रफ्तार 200 किमी/घंटा से अधिक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में बड़ी तबाही की आशंका है. कोलकाता, पूर्वी मिदनापुर, हावड़ा, हुगली जिले से तूफान गुजर रहा है. कच्चे घर, पुराने पक्के घर, रेल की पटरियों को नुकसान होगा. साथ ही सड़कें, बगीचे, नारियल के पेड़, बड़े जहाजों को नुकसान होगा.

चक्रवाती तूफानों के अलग-अलग नाम

हरिकेन

  • उत्तरी अटलांटिक महासागर और उत्तरी-पूर्वी प्रशांत महासागर में आने वाले चक्रवाती तूफान

टाइफून

  • उत्तरी-पश्चिमी प्रशांत महासागर में आने वाले चक्रवाती तूफान

साइक्लोन

  • दक्षिणी प्रशांत और हिन्द महासागर में आने वाले तूफान

अम्फान जिस तेज रफ्तार से साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलग-अलग ज़िलों को टारगेट कर रहा है. उतनी ही तेजी के साथ हिंदुस्तान, एक-एक जान बचाने के लिए जी जान से जुटा है.

अम्फान का कहर बांग्लादेश पर भी टूट रहा है. जहां तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा की बात है तो तूफान की चपेट में ये दोनों राज्य पूरी तरह से नहीं हैं. बल्कि इन राज्यों के कुछ इलाके हैं.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन से फायदा हुआ या नहीं? यहां पढ़िए, जवाब

आपको अम्फान का हॉटस्पॉट बता देते हैं. पश्चिम बंगाल में दीघा, 24 परगना, मिदनापुर, हावड़ा, हुगली और कोलकाता अम्फान का हॉटस्पॉट है. वहीं ओडिशा में अम्फान का हॉटस्पॉट है भद्रक, केंद्रपाड़ा, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, जगतसिंहपुर अम्फान का हॉटस्पॉट है.

इसे भी पढ़ें: बस तो बहाना है, मकसद राजनीति चमकाना है! वित्तमंत्री ने प्रियंका को लगाई लताड़

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: पेट के कीड़े मारने की दवा से होगा कोरोना का खात्मा!

ट्रेंडिंग न्यूज़