Advertisement

Dausa ki khabar

alt
Kirodi Lal Meena Protest : पिछले दिनों सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस द्वारा किए गए व्यवहार पर आक्रोश जताते हुए आज सर्व समाज दौसा जिले में सड़कों पर उतरा. बड़ी तादात में लोग रैली के रूप में हाथों में तिरंगा झंडा लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तो वहीं पुतला दहन भी किया गया. इस दौरान रैली के साथ बड़ी तादाद में पुलिस के जवान मौजूद रहे. वहीं कलेक्ट्रेट पर भी पुलिस का बड़ा अमला तैनात किया गया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस के द्वारा कलक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर लगाए गए बेरिकेट्स के ऊपर होकर कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया लेकिन जद्दोजहद करते हुए पुलिस ने उन्हें बाहरी रोक दिया. नारेबाजी के बाद कुछ लोग कलेक्टर चेंबर में पहुंचे जहां राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सर्व समाज की ओर से सौंपा गया. वही कलक्ट्रेट के सामने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया गया.
Mar 17,2023, 18:37 PM IST
alt
Murari Lal Meena : छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मंत्री मुरारी लाल मीणा से सवाल करते हुए पूछा आप सरकारी नौकरी में थे फिर आप राजनीति में क्यों आए. तो मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि मैं खुद एक गरीब परिवार से हूं और शिक्षा के दम पर ही यहां तक पहुंचा हूं. मैंने 20 साल तक सरकारी नौकरी की और जब मैं आर्थिक रूप से सक्षम हुआ तो फिर मैंने राजनीति में कदम रखा और सफलता मुझे लगातार मिलती चली गई. राजनीति में आकर अब मैं लोगों की भलाई और जनसेवा का काम कर रहा हूं. राजनीति में आने से पहले आर्थिक रूप से समृद्ध होना बेहद जरूरी है ताकि आप राजनीति में पहुंचकर भ्रष्टाचार नहीं करें.
Mar 12,2023, 16:15 PM IST

Trending news