Advertisement

Flood latest news

फोटो

alt
जिले में सबरी में आई बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहें हैं. कोंटा ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां सबरी खतरे के निशान 13 मीटर को पार करके 17 मीटर को पार कर गयी है. जिसके चलते हालात बिगड़ गए हैं. एनएच 30 पर नाव चल रहा हैं. प्रशासन लोगों को बोट से रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा हैं. सीमावर्ती राज्य आंध्र व तेलांगना में गोदावरी ने रौद्र रूप धारण कर लिया हैं. यहां भद्रादरी कोत्तागुडम जिला व अल्लूरी सीता राम जिला के हालात बिगड़ गए हैं. अधिकांश गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. वही तेलांगना राज्य के मंचरियाल जिले में बाढ़ में फंसे दो लोगों को सेना के हेलीकाप्टर से रेस्क्यू किया गया.
Jul 15,2022, 15:33 PM IST

Trending news