Advertisement

Horoscope today in hindi

alt
Rashifal Today, 11 November: मेष राशि के जातकों का आज का दिन सफलता से भरा रहेगा. वृषभ राशि के जातकों का भाग्य साथ देगा. आज हो सके तो फालतू खर्चे से बचे. मिथुन राशि के जातकों को आज आर्थिक रुप से फायदा होगा. कर्क राशि का दिन सम्मान प्राप्ति का होगा. सिंह राशि आज कारोबार की चिंता परेशान करेगी. कन्या राशि के जातकों का मन किसी काम में नहीं लगेगा. तुला मन किसी बात को उलझन में रहेगा. वृश्चिक राशि तनाव आप पर हावी हो सकता है. धनु राशि के जातकों को करियर में लाभ मिलेगा. रुका हुआ धन मिलेगा. मकर राशि के जातकों का आर्थिक लाभ होगा. कुंभ राशि रुके हुए काम पूरे होंगे. मीन राशि आज आर्थिक लाभ का दिन है. देखिए आज का राशिफल-
Nov 11,2023, 8:48 AM IST
alt
Rashifal Today, 3 September: मेष राशि बहसबाजी में पड़ने से बचे. वृषभ राशि आज का दिन आपके लिए काफी मेहनत वाला है. विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा. मिथुन राशि आज का दिन नौकरी कर रहे जातक को लिए अच्छा है. कर्क राशि आज के दिन आप व्यापार में अत्यधिक निवेश करने से बचे. सिंह राशि आज के दिन आप घर व व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन न करें. कन्या राशि आज अपने क्रोध पर काबू रखें. तुला राशि आज आप पास व दूर की यात्रा पर जा सकते है. वृश्चिक राशि आज आपका भाग्य आपका भरपूर साथ देगा है.धनु राशि आज आप किसी धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित हो सकते हैं. मकर राशि आज आपका जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे. कुंभ राशि आज का दिन आपको सफलता दिलाने वाला रहेगा. मीन राशि आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा. देखिए आज का राशिफल
Sep 3,2023, 8:51 AM IST
alt
Rashifal Today: मेष राशि के जातकों का मन बहुत प्रसन्न रहने वाला है. वृषभ राशि के जातकों का मन चिंतित हो सकता है. मिथुन राशि के जातक स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे. कर्क राशि के जातकों को व्यर्थ के क्रोध से बचना चाहिए. सिंह राशि के जातकों को परिवार का साथ मिलेगा. कन्या राशि के जातकों को नौकरी में अफसरों को मौका मिलेगा. तुला राशि पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वृश्चिक राशि के जातकों को आशा निराशा के मन में भाव बने रहेंगे. धनु राशि के जातकों को मन में शान्ति रहेगी. मकर राशि के जातकों का कला के प्रति लगाव बढ़ेगा. कुम्भ मन प्रसन्न रहेगा. मीन राशि के जातकों का पठन पाठन में मन लगेगा रहेगा. देखिए आज का राशिफल-
Sep 2,2023, 9:00 AM IST
alt
Aug 28,2023, 8:49 AM IST
alt
Aug 20,2023, 8:36 AM IST
alt
Rashifal Today, 19 August: मेष राशि सुबह की शुरुआत अच्छी रहेगी. वृषभ राशि के जातकों को आज परिवार में खुशखबरी मिलेगी. मिथुन राशि के जातक किसी के साथ अनबन हो सकती है. कर्क राशि भाग्य आपके साथ है. सिंह राशि के जातक किसी के साथ शुरू हो सकती है बातचीत. कन्या राशि घर का माहौल तनावपूर्ण रह सकता है. तुला राशि के जातक आज आप किसी से दिल की बात कह दें. वृश्चिक राशि भाई या बहन के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धनू राशि नए शत्रू बन सकते हैं. मकर राशि के जातकों किसी के द्वारा उकसाने का प्रयास किया जा सकता है. कुंभ राशि के जातकों को नौकरी में उन्नति मिलेगी. मीन राशि के जातक निराशा को स्वंय पर हावी न होने दें. देखिए आज का राशिफल-
Aug 19,2023, 8:28 AM IST
alt
Aug 13,2023, 8:57 AM IST
alt
Aug 12,2023, 9:16 AM IST
alt
Aug 6,2023, 8:50 AM IST
alt
Aug 5,2023, 8:50 AM IST
View More

Trending news