Advertisement

King cobra fight

alt
Jul 3,2024, 13:45 PM IST
alt
King Cobra Video, Kota News: कोबरा सांप को देखकर लोग डर जाते हैं. पर यही किंग कोबरा अगर गुस्से में अटैक करे तो क्या होगा. ऐसा ही कुछ नजारा दिखा कोटा में. कोटा जिले के मंडाना कस्बे के समीप कसार गांव में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख लोग डर गये व काफी भीड़ जमा हो गयी. बुधवार को कसार गांव की कॉलोनी में घर के बाहर सड़क पर दो सांप दिखाई दिये . जिसकी सूचना लोकेश यादव ने वन्यजीव व पर्यावरण प्रेमी ललित बौरासी को दी. इस पर ललित मौके पर पहुँचे और देखा कि दो कोबरा प्रजाति के सांप अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे थे. जिसमें एक की मौत हो गई. एक सांप क सुरक्षित व जीवित रेस्क्यू किया गया और मंडाना फॉरेस्ट के सहायक वनपाल भीमराज मीणा की मौजूदगी में वन्य क्षेत्र में मरे हुये सांप को विधिवत दफना दिया गया और जीवित सांप को रिलीज कर दिया गया. देखिए वीडियो
Jul 27,2023, 14:21 PM IST
View More

Trending news