Advertisement

Pendra Gaurela Marwahi

फोटो

alt
Watch Video: छत्तीसगढ़ पूर्व-पश्चिम रेलवे कॉरिडोर पेंड्रा रोड से गेवरा रेलवे लाइन पर बन रहे रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों के आवाजाही के लिए अंडर ब्रिज निर्माण के लिए ग्रामीणों ने काम बंद हड़ताल किया है. इसका समर्थन कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव किया. MLA धनगवा गांव के ग्रामीणों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई बना बनाकर शासन प्रशासन, एसईसीएल एवं रेलवे की निर्माण कंपनी त्रि-स्तरीय सकमेटी बनाकर जायज मांग पर लड़ाई लड़ने की बात कही है और ग्रामीणों को आस्वस्थ किया है कि जब तक रेलवे यहां ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अंडरब्रिज नहीं देगी लड़ाई युद्ध स्तर लड़ी जाएगी.
Jan 9,2024, 19:16 PM IST

Trending news