Advertisement

Skin desease

alt
विभिन्न राज्यों की सरकार गांवों से पलायन रोकने के लिए युवाओं को रोजगार देने समेत कई कदम उठती है, लेकिन हरियाणा में सरकार की अनदेखी की वजह से पानीपत के खुखराना गांव के लोग काफी आहत हैं. दरअसल इस गांव में स्थित थर्मल पावर प्लांट से उठती राख और सीमेंट की फैक्ट्री से उठती धूल की वजह से कोई भी शख्स अपनी बेटी का रिश्ता यहां नहीं करता. दरअसल पॉलूशन की वजह से यहां के लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. सरकार ग्रामीणों की शिफ्टिंग का आदेश भी दे चुकी है, लेकिन इसमें देरी और मुआवजा के मुद्दे पर ग्रामीणों में रोष है. उनका कहना है कि सुनवाई नहीं होने की वजह से कई लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं.
Feb 15,2023, 16:57 PM IST

Trending news