Advertisement

Space flight cost

alt
Space Race: बीते कुछ वर्षों में देखें तो स्पेस में आगे निकलने की जो रेस शुरू हुई है, वह आज एक जंग में तब्दील हो गई है. हर महाशक्ति खुद को दूसरे से स्पेस में आगे रखना चाहती है. इसलिए स्पेस में मिशन भेजने की रफ्तार तेज हो गई हो, भले ही वो चांद हो या फिर मंगल. इतना ही नहीं, स्पेस टूरिज्म का डंका भी अमीरों के बीच जमकर बज रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्पेस में एक कार्गो रॉकेट को भेजने में कितने पैसे खर्च होते हैं और बीते वर्षों में इस कीमत में कितना उतार-चढ़ाव आया. सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के डेटा के आधार पर हम आपको साल 1960 से लेकर 2022 में छोड़े गए अहम स्पेसक्राफ्ट की प्रति किलोग्राम लागत (डॉलर में) पर बात करेंगे.
Oct 14,2024, 17:08 PM IST

Trending news