बड़े काम का है AC का ये सीक्रेट बटन, ऑन करते ही दिखेगा जादू, लेकिन पहले जान लें ये बातें
Advertisement
trendingNow12382486

बड़े काम का है AC का ये सीक्रेट बटन, ऑन करते ही दिखेगा जादू, लेकिन पहले जान लें ये बातें

AC Secret Button for Humidity: बरसात के दिनों में उसम लोगों की नाक में दम कर देती है. एसी लोगों को गर्मी से तो राहत देता ही है साथ में यह लोगों को उमस से भी निजात दिलाता है. इसके लिए एसी में एक खास बटन होता है, जिसे ऑन करते ही उमस की छुट्टी हो जाती है. आइए आपको एसी के इस सीक्रेट बटन के बारे में बताते हैं. 

बड़े काम का है AC का ये सीक्रेट बटन, ऑन करते ही दिखेगा जादू, लेकिन पहले जान लें ये बातें

How to Control Humidity: एयर कंडीशनर यानी AC एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल ज्याादातर घरों में किया जाता है. इसे गर्मी से बचने के लिए सबसे कारगर डिवाइस माना जाता है. एसी ठंडी हवा फेंकते है और थोड़ी ही देर में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है. बरसात के दिनों में उसम लोगों की नाक में दम कर देती है. एसी लोगों को गर्मी से तो राहत देता ही है साथ में यह लोगों को उमस से भी निजात दिलाता है. इसके लिए एसी में एक खास बटन होता है, जिसे ऑन करते ही उमस की छुट्टी हो जाती है. आइए आपको एसी के इस सीक्रेट बटन के बारे में बताते हैं. 

उमस से बचने के लिए AC का खास मोड
उमस से बचने के लिए एसी में एक खास मोड दिया जाता है, जिसमें ड्राई मोड कहा जाता है. ये ड्राई मोड डीह्यूमिडिफिकेशन की काम करता है. एसी में ड्राई मोड एक बेहद उपयोगी फीचर है. यह फीचर कमरे में मौजूद नमी को कम करके हवा को सुखाने में मदद करता है. आइए आपको इसके फायदे बताते हैं. 

ड्राई मोड के मुख्य फायदे

नमी कम करना - यह फीचर कमरे से अतिरिक्त नमी को सोख लेता है. इससे कमरे में उमस कम होती है और आप ताजी हवा में सांस ले सकते हैं.
फफूंदी और बैक्टीरिया को रोकना - नमी की वजह से फफूंदी और बैक्टीरिया पनपते हैं. ड्राई मोड इन्हें रोककर आपको बीमारियों से बचाता है.
सर्दी-खांसी से बचाव - नमी से सर्दी-खांसी जैसी बीमारियां फैलती हैं. ड्राई मोड इस समस्या को कम करने में मदद करता है.
कपड़ों को नमी से बचाना - अगर आप अपने कपड़े अलमारी में रखते हैं तो ड्राई मोड उन्हें नमी से बचाकर खराब होने से रोकता है.
एलर्जी से राहत - ड्राई मोड हवा में मौजूद धूल के कणों को कम करके एलर्जी से पीड़ित लोगों को राहत दिलाता है.
एनर्जी एफिशियंट - ड्राई मोड कम बिजली खपत करता है क्योंकि इसे कमरे को पूरी तरह ठंडा करने की जरूरत नहीं होती है.

यह भी पढ़ें - पैंट की इस पॉकेट में गलती से भी नहीं रखना चाहिए स्मार्टफोन, कभी भी हो सकता है बम की तरह धमाका

कब इस्तेमाल करें ड्राई मोड?

बरसात के मौसम में - बरसात के मौसम में नमी बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में ड्राई मोड का इस्तेमाल करके आप कमरे में नमी को कम कर सकते हैं.
जब कमरा बहुत छोटा हो - छोटे कमरे में ड्राई मोड इस्तेमाल करने से कमरे में ताजी हवा बनी रहती है.
जब आपको एलर्जी हो - अगर आपको एलर्जी है तो ड्राई मोड का इस्तेमाल करके आप एलर्जी के लक्षणों को कम कर सकते हैं.
ड्राई मोड का इस्तेमाल कैसे करें - अपने एसी के रिमोट में ड्राई मोड का बटन खोजें. इस बटन को ऑन करके आप ड्राई मोड को ऑन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - हैवी डेटा यूजर्स की मौज, Jio के इस प्लान में हाई स्पीड इंटरनेट के साथ मिलता है 15 से ज्यादा ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

Trending news