Airtel के 79 रुपये वाले प्लान पर भारी पड़ा Jio का All In One Plan, कम पैसे में मिल रहा इतना कुछ
Advertisement
trendingNow1952947

Airtel के 79 रुपये वाले प्लान पर भारी पड़ा Jio का All In One Plan, कम पैसे में मिल रहा इतना कुछ

एयरटेल ने अपना सबसे सस्ता 49 रुपये वाला प्लान आज से बंद कर दिया है. अब 79 रुपये वाला प्लान एयरटेल का सबसे सस्ता है. इस प्लान के सामने जियो का 75 रुपये वाला प्लान है. जो यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट्स दे रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Airtel के 79 रुपये वाले प्लान पर भारी पड़ा Jio का  All In One Plan, कम पैसे में मिल रहा इतना कुछ

Airtel ने अपना सबसे सस्ता 49 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है. अब एयरटेल का 79 रुपये वाला प्लान ही सबसे सस्ता है. इस प्लान के आगे जियो 75 रुपये वाला प्लान भारी पड़ रहा है. एक तरफ एयरटेल के इस प्लान में डाटा और कॉलिंग शामिल है, तो वहीं जियो भी अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स दे रहा है. लेकिन जियो का यह प्लान सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए है. आइए जानते हैं दोनों प्लान में से कौन सा सबसे बेस्ट है...

  1. Airtel ने अपना सबसे सस्ता 49 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है. 
  2. अब एयरटेल का 79 रुपये वाला प्लान ही सबसे सस्ता है.
  3. जियो के 75 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डाटा मिलता है.

एयरटेल का 79 रुपये वाला प्लान

79 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 64 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी. इसके साथ ही यूजर को 200 एमबी डाटा मिलेगा. 49 रुपये के प्लान में यूजर को 38 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा था और 100 एमबी डाटा मिल रहा था. इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन की थी.

जियो का 75 रुपये वाला प्लान

जियो के 75 रुपये वाले प्लान का नाम JIOPHONE ALL-IN-ONE PLAN है. इसमें आपको 3 जीबी डाटा मिलता है. प्रतिदिन आपको 0.1 जीबी डाटा मिलेगा और 200 एमबी का डाटा अतिरिक्त मिलेगा. साथ ही इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटिड कॉलिंग होगी. इस प्लान में 50 SMS भी दिए जाते हैं. इसके साथ आपको जियो एप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

VIDEO

Trending news