LEAK हुई अजय देवगन की फिल्म 'रेड', इन वेबसाइट्स से फ्री में हो रही डाउनलोड
Advertisement
trendingNow1381698

LEAK हुई अजय देवगन की फिल्म 'रेड', इन वेबसाइट्स से फ्री में हो रही डाउनलोड

शुक्रवार को रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड जबरदस्त कारोबार कर रही है. लेकिन, इस बीच फिल्ममेकर्स के लिए बुरी खबर है. फिल्म लीक हो गई है और कई वेबसाइट्स से लोग इसे फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं. 

कई वेबसाइट्स पर फिल्म 'रेड' को धड़ल्ले से डाला जा रहा है. (फोटो: फिल्म पोस्टर)

नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड जबरदस्त कारोबार कर रही है. लेकिन, इस बीच फिल्ममेकर्स के लिए बुरी खबर है. फिल्म लीक हो गई है और कई वेबसाइट्स से लोग इसे फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं. हालांकि, पायरेसी को लेकर पहले भी कई सवाल उठते रहे हैं. पायरेसी जुर्म है और इस पर तीन साल की सजा का प्रावधान है. लेकिन बावजूद इसके कई वेबसाइट्स पर फिल्म 'रेड' को धड़ल्ले से डाला जा रहा है. इन वेबसाइट्स से हजारों की तादाद में लोग अजय देवगन की फिल्म 'रेड' को डाउनलोड कर चुके हैं. यह नेट पर ऑनलाइन लीक हो गई थी. अगर आप भी इस फिल्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर रहे हैं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं.

  1. रिलीज होने के एक दिन बाद ही रेड इंटरनेट पर लीक हो गई
  2. कई वेबसाइट्स से लोग इसे फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं
  3. पायरेसी जुर्म है और इस पर तीन साल की सजा का प्रावधान है

डाउनलोड करना भी जुर्म
पायरेसी कानून के तहत किसी भी तरह के पायरेटिड कंटेंट को देखना और डाउनलोड करना जुर्म है. इस पर तीन साल की सजा का प्रावधान है. अगर आप भी किसी वेबसाइट पर जाकर यह फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं तो आपको भी सजा हो सकती है.

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतने करोड़ का 'RAID' मार सकते हैं अजय देवगन

किन वेबसाइट्स पर लीक हुई फिल्म
फिल्म रेड को rdxhd, moviespur, bigdaddymovies, aeonsource समेत कई अन्य वेबसाइट पर धड़ल्ले से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा रहा है. इससे इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.

RAID: एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा गए अजय देवगन

तीन दिन में कमाए 41.25 करोड़
अजय देवगन की फिल्म रेड बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने तीन दिन में 41.25 करोड़ रुपए कमा लिए है. फिल्म की ओपनिंग भी काफी शानदार रही थी. पहले दिन रेड के खाते में 10.04 करोड़ रुपए आए थे. दूसरे दिन यानी शनिवार 17 मार्च को फिल्म ने 13.86 करोड़ रुपए की कमाई की.

क्या है फिल्म की कहानी
अजय देवगन की ये फिल्म एक ईमानदार इनकम टैक्स अफसर की सच्ची कहानी पर आधारित है. इसमें एक रेड की कहानी दिखाई गई है. किस तरह एक ईमानदार अधिकारी एक सुराग के दम पर बाहुबली और नेता रामेश्वर सिंह के घर पर रेड मारने जाता है. इनकम टैक्स की एंट्री के बाद से घर के अंदर और क्या-क्या होते है वह आपको कहानी जोड़े रखेगा.

OMG... 'Raid' देख पति अजय देवगन को छोड़, इन्‍हें अपने घर ले जाना चाहती हैं काजोल

सस्पेंस भी काफी अच्छा
फिल्म में सस्पेंस का काफी अच्छे से संभाला गया है. खास बात है कि फिल्म का टाइटल 'रेड' है तो इससे न्याय किया गया है. फिल्म का डायरेक्टर का ध्यान एक दो बार भटका है लेकिन समय पर 'रेड' लौट गया. इस वजह से फिल्म आउट ऑफ फोकस होने से बच गई. अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, नेता और बाहुबली के रोल में सौरभ शुक्ला सभी इंप्रेसिव थे. लेकिन उनकी मां के रोल से डेब्यू करने वालीं 85 साल की पुष्पा जोशी दिल जीत लेती हैं.

Trending news