AKAI ने लॉन्च की 4K QLED Google TV series, जानें इस बार क्या खास लेकर आई कंपनी
Advertisement
trendingNow12081150

AKAI ने लॉन्च की 4K QLED Google TV series, जानें इस बार क्या खास लेकर आई कंपनी

AKAI 4K QLED Google TV:  AKAI ने भारत में अपने नए 4K QLED Google TV को लॉन्च किया है. ये नए टीवी 109cm (43-इंच), 127cm (50-इंच), 140cm (55-इंच) और 165cm (65-इंच) साइज में उपलब्ध हैं. कंपनी का दावा है कि ये टीवी मॉडल स्लीक डिजाइन और बेजोड़ परफॉर्मेंस के साथ होम एंटरटेनमेंट में एक नए युग की शुरुआत करेंगे.

AKAI 4K QLED Google TV

AKAI ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. कंपनी ने अपने नए 4K QLED Google TV को लॉन्च किया है. ये नए टीवी 109cm (43-इंच), 127cm (50-इंच), 140cm (55-इंच) और 165cm (65-इंच) साइज में उपलब्ध हैं. कंपनी का दावा है कि ये टीवी मॉडल स्लीक डिजाइन और बेजोड़ परफॉर्मेंस के साथ होम एंटरटेनमेंट में एक नए युग की शुरुआत करेंगे.

कीमत और उपलब्धता

4K QLED सीरीज 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध होगी. जापानी कंपनी का यह QLED TV एक आकर्षक और आधुनिक डिजाइन में क्वालिटी और ब्रिलियंस प्रदान करता है जो किसी भी लिविंग स्पेस के साथ जुड़ सकता है.

AKAI 4K QLED Google TV 43-इंच मॉड का प्राइस Rs. 24,990
AKAI 4K QLED Google TV 50-इंच मॉड का प्राइस Rs. 28,990
AKAI 4K QLED Google TV 55-इंच मॉड का प्राइस Rs. 35,990
AKAI 4K QLED Google TV 65–इंच मॉड का प्राइस 51,990

AKAI 4K QLED Google TV Specifications
 
4K रिजॉल्यूशन
AKAI के लेटेस्ट QLED टीवी क्वांटम डॉट तकनीक के साथ व्यापक कलर स्पेक्ट्रम और इनहैंस्ड ब्राइटनेस के साथ 4K रिजॉल्यूशन प्रदान करते हैं.

वॉयस कंट्रोल
वॉयस कमांड के यूजर्स चैनलों के बीच स्विच करने और सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए रिमोट के माध्यम से अपने टीवी को भी कंट्रोल कर सकते हैं.

HDR HLG सपोर्ट
यह टीवी डायनामिक कंट्रास्ट और ब्राइटनेस की एक विस्तृत रेंज सुनिश्चित करने के लिए HDR HLG का समर्थन करता है.

Dolby Vision और Atmos
एक बेहतर अनुभव के लिए Akai QLED TV में Dolby Vision और Atmos का सपोर्ट मिलता है.

गूगल फीचर्स
Akai QLED TV गूगल के कई फीचर्स के साथ आता है. ये लेटेस्ट टीवी सेट न केवल कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं बल्कि अन्य गूगल डिवाइसों से भी कनेक्ट हो सकते हैं.

मैटल कैबिनेट
ये नए टीवी एक मैटल कैबिनेट के साथ आते हैं और टीवी के लंबे समय तक चलने और ओवलऑल परफॉर्मेंस में योगदान करता है. 

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए ये नए टीवी कई विकल्प प्रदान करते हैं, जिनमें सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर और गेमिंग कंसोल को जोड़ने के लिए तीन HDMI 2.0 पोर्ट शामिल हैं. साथ ही हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को जोड़ने के लिए दो USB 3.0 पोर्ट शामिल हैं. ये टीवी साउंडबार, रिसीवर और सेट-टॉप बॉक्स जैसे डिवाइस को समायोजित कर सकते हैं. यूजर्स मोबाइल फोन और कनेक्टेड डिवाइसों से कंटेंट को QLED टीवी पर भी कास्ट कर सकते हैं.

Trending news