गर्दा उड़ाने आई 45 दिन तक चलने वाली धुआंधार Smartwatch, फीचर्स जानकर झूम उठेंगे आप; जानिए कीमत
Advertisement
trendingNow11256841

गर्दा उड़ाने आई 45 दिन तक चलने वाली धुआंधार Smartwatch, फीचर्स जानकर झूम उठेंगे आप; जानिए कीमत

भारत में दमदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच लॉन्च हुई है, जिसका नाम Amazfit GTS 4 Mini है. आज के समय में आपके लिए यह वॉच शानदार साबित हो सकती है. आइए जानते हैं Amazfit GTS 4 Mini की कीमत और फीचर्स...

 

गर्दा उड़ाने आई 45 दिन तक चलने वाली धुआंधार Smartwatch, फीचर्स जानकर झूम उठेंगे आप; जानिए कीमत

Zepp Health ने आखिरकार Amazfit GTS 4 Mini को भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टवॉच हाल ही में US में पेश हुई थी. स्मार्टवॉच Amazfit GTS 4 Mini में कई सुधार लाती है जो इसे सफल बनाती है. वॉच के डिजाइन और फीचर्स को खूब पसंद किया जा रहा है. प्रीमियम लुक वाली इस वॉच में कई धमाकेदार फीचर्स हैं. आज के समय में आपके लिए यह वॉच शानदार साबित हो सकती है. आइए जानते हैं Amazfit GTS 4 Mini की कीमत और फीचर्स...

Amazfit GTS 4 Mini Price In India

GTS 4 Mini चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, फ्लेमिंगो पिंक, मिंट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट में उपलब्ध होगा. यह 16 जुलाई से दोपहर 12 बजे IST Amazon.in के माध्यम से बिक्री पर जाएगा, जिसकी शुरुआती खुदरा कीमत 6,999 रुपये है. पहली बिक्री के बाद कीमत 7999 रुपये हो जाएगी.

Amazfit GTS 4 Mini Specifications

Amazfit GTS 4 Mini में 1.65-इंच की AMOLED स्क्रीन है. यह GTS 4 सीरीज का पहला मॉडल है और इसका AMOLED पैनल GTS 2 Mini से 0.1 इंच बड़ा है. डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले तकनीक भी है. डिस्प्ले स्मार्टवॉच के फ्रेम में झुक जाता है और स्मार्टवॉच पर सिंगल फिजिकल बटन है.

Amazfit GTS 4 Mini Features

इसके अलावा, Amazfit GTS 4 Mini में हर्ट रेट और SpO2 सहित हेल्थ और फिटनेस की निगरानी के साथ-साथ 120 से अधिक खेल मोड शामिल हैं. स्मार्टवॉच में 270mAh की बैटरी है जो 15 दिनों तक चल सकती है. जब डिवाइस बैटरी सेवर मोड पर होता है, तो इसकी बैटरी 45 दिनों तक बढ़ सकती है जो कि काफी प्रभावशाली है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news