ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गया है, खासकर आज के समय में. कोरोना काल में, जब कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहा था, तब अमेजन जैसे विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स एक मसीहा बनकर लोगों के कामों को पूरा कर रहे थे. अमेजन कई सारे डिस्काउंट और ऑफर देता है. आइए देखें फिलहाल अमेजन पर क्या ऑफर चल रहे हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली. अमेजन जनता के बीच बहुत प्रसिद्ध है और आज हर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले की जुबान पर अमेजन का नाम है. अमेजन समय-समय पर अपने यूजर्स को खुश करने के लिए कई सारे ऑफर और डिस्काउंट लेकर आता है. इस समय में अमेजन पर इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर एक सेल चल रही है जहां आप अपनी पसंद के आइटम मूल कीमत के आधे दाम पर घर ले जा सकते हैं. चलिए अमेजन पर चल रहे इस ऑफर को और करीब से समझते हैं...
कैमरा खरीदना आम तौर पर बहुत सोच विचार का विषय है क्योंकि इनके दाम काफी ज्यादा होते हैं. अगर आप भी इसी वजह से एक कैमरा खरीदने से हिचकिचा रहे हैं तो अमेजन आपकी इस हिचकिचाहट को दूर कर सकता है. अमेजन पर इस समय कैमरे और उससे जुड़े सामान पर 20% तक की छूट चल रही है. जैसे, Insta360 ONE R 1-INCH Edition की कीमत वैसे तो 54,990 रुपये है लेकिन इस सेल में आपको इस पर 7 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है और आप इस कैमरे को 47,999 रुपये में अपने नाम कर सकते हैं.
अगर आप भी हैं गाना सुनने के शौकीन तो यही मौका है अपने लिउए हेडफोन्स या स्पीकर्स खरीदने का. अमेजन की सेल में हेडफोन्स और स्पीकर्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहे हैं. जैसे boAt Bassheads 900 on Ear Wired Headphones आपको 2,490 रुपये की जगह केवल 649 रुपये में मिल रहे हैं. ऐसे और कई सारे ऑफर हैं जिनका आपको फायदा उठाना ही चाहिए.
लैपटॉप और प्रिंटर भी अमेजन की इस सेल का हिस्सा हैं. इन प्रोडक्ट्स पर भी अपकों काफी छूट मिल सकती है. एप्पल ने पिछले वर्ष जो MacBook Air रिलीज किया था, उस पर आपको करीब 23 हजार रुपये की छूट मिल सकती है जिसमें एक्सचेंज ऑफर शामिल है.
अगर अप अपने घर या ऑफिस के लिए एक अच्छा सा कंप्युटर खरीदने की सोच रहे हैं तो तुरंत अमेजन पर जाइए और कमाल के ऑफर्स का लाभ उठाइए. लेनोवो का Lenovo IdeaCentre A340 All-in-One Desktop, जिसकी कीमत 66,190 रुपये है, आप मात्र 52,490 रुपये में घर ले जा सकते हैं.
ऐसे कई सारे ऑफर्स आपको अमेजन पर मिल जाएंगे. इसलिए देर मत करिए और फौरन अमेजन पर जाकर अपने पसंद के इलेक्ट्रॉनिक आइटमों को खरीद लीजिए.
VIDEO