Amazon Delivery Box: सोफिया सेरेनो नाम की एक महिला ने एक्स पर पोस्ट किया कि उसने अमेजन से एयर फ्रायर मंगवाया था और जब उसने पैकेट खोला तो उसमें एक जीवित छिपकली मिली.
Trending Photos
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग आम बात हो गई है. किराने का सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों तक, हम सब घर बैठे सामान मंगवाते हैं. लेकिन एक अमेजन कस्टमर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसे बड़ा झटका लगा. सोफिया सेरेनो नाम की एक महिला ने एक्स पर पोस्ट किया कि उसने अमेजन से एयर फ्रायर मंगवाया था और जब उसने पैकेट खोला तो उसमें एक जीवित छिपकली मिली.
उन्होंने स्पेनिश में पोस्ट किया था, जिसका मतलब कुछ ऐसा हुआ कि 'हमने अमेजन से एयर फ्रायर मंगवाया था और उसके साथ एक साथी भी आया था. मुझे नहीं पता कि ये अमेज़न की गलती है या डिलीवरी करने वाले की.' उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'अब हमें पता चल गया है कि ये अमेज़न की गलती है क्योंकि छिपकली को एयर फ्रायर के पैकेट में रखा गया था. अमेजन जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता है और ये बहुत गंभीर मामला है क्योंकि एक विदेशी जानवर से सेहत को खतरा हो सकता है.'
Ya sabemos que fue responsabilidad de @amazon porque el reptil ese estaba metido en la bolsa donde la air fryer venía empacada.. @amazon no se quiere hacer responsable y la situación es muy grave ya que un animal extranjero puede generar implicaciones sanitarias ..
— Sofia Serrano (@sofiaserrano97) July 18, 2024
क्या बोला अमेजन ने?
अमेजन ने सोफिया के एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'नमस्ते! हमें इस असुविधा के लिए खेद है. क्या आप हमें बता सकते हैं कि आपने यह खरीदारी Amazon .com, .com.mx या .es पर की थी?'
¡Hola! Lamentamos los inconvenientes.
¿Puedes comentarnos, la compra fue realizada en Amazon .com, .com.mx o .es?
-Les
— Amazon Help (@AmazonHelp) July 18, 2024
भारत में बॉक्स से निकला था सांप
भारत में भी ऐसा ही एक मामला हुआ. पिछले महीने बेंगलुरु की एक महिला को अमेज़न के पैकेट में सांप मिल गया. तन्वी ने 16 जून को अमेज़न इंडिया से एक्सबॉक्स कंट्रोलर मंगवाया था. पैकेट 18 जून को आया। पैकेट खोलने पर उन्हें सांप देखकर बहुत डर लगा. तन्वी ने एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें लिखा था, 'अमेजन इंडिया से एक्सबॉक्स कंट्रोलर मंगवाया और साथ में एक सांप फ्री में मिल गया.' खबरों के मुताबिक, महिला और उनके पति का कहना है कि अमेजन की कस्टमर सपोर्ट ने उन्हें दो घंटे से ज़्यादा होल्ड पर रखा और उन्हें रात के बीच में खुद ही इस समस्या को सुलझाना पड़ा.