Trending Photos
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 की शुरुआत 27 सितंबर को हुई थी. प्राइम मेंबर्स को इस सेल में 24 घंटे पहले ही शॉपिंग करने का मौका मिला. इस सेल में बहुत सारे डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर्स और EMI और एक्सचेंज ऑफर्स जैसे सुविधाएं मिल रही थीं. अमेजन ने बताया कि इस सेल के पहले दो दिनों में लगभग 11 करोड़ लोगों ने अमेजन पर शॉपिंग की.
2 लाख लोगों ने पहली बार खरीदा फोन
अमेज़न ने बताया है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बिके हैं. 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पहली बार स्मार्टफोन खरीदा है. 30,000 रुपये से ज्यादा वाले स्मार्टफोन की बिक्री में 30% का इज़ाफ़ा हुआ है.
ऐप्पल का जलवा
Apple, Samsung और OnePlus सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड्स रहे हैं. अमेजन ने बताया कि इनमें से 70% फोन छोटे शहरों में बिके हैं. इससे पता चलता है कि लोग अब ज्यादा अच्छे स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं.
छोटे शहरों में स्मार्ट टीवी का ट्रेंड
अगर हम टीवी की बात करें तो अमेज़न ने बताया है कि सैमसंग, Xiaomi और सोनी सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड्स रहे हैं, इनमें से 80% टीवी छोटे शहरों में बिके हैं. बड़े स्क्रीन वाले टीवी की बिक्री में 50% का इज़ाफ़ा हुआ है. गेमिंग लैपटॉप की बिक्री 19 गुना बढ़ गई है. 40-सीरीज़ ग्राफिक कार्ड्स वाले गेमिंग लैपटॉप की बिक्री 35 गुना बढ़ गई है. इंटेल कोर अल्ट्रा लैपटॉप की बिक्री 36 गुना बढ़ गई है. अमेजन ने बताया है कि 30,000 से 50,000 रुपये वाले टैबलेट की बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी है. iPad और Samsung टैबलेट की मांग 63 गुना और 12 गुना बढ़ गई है.