iPhone 12 के फीचर्स पर Apple ने डिजाइन किया नया iPod touch, पहली बार सामने आईं PICS
Advertisement
trendingNow1906049

iPhone 12 के फीचर्स पर Apple ने डिजाइन किया नया iPod touch, पहली बार सामने आईं PICS

Apple कंपनी बहुत जल्द नया आईपॉड टच (iPod touch) लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस आईपॉड को कंपनी ने आईफोन 12 का डिजाइन दिया है. साथ ही कुछ आईफोन 12 के लेटेस्ट फीचर्स भी इसमें आपको देखने के लिए मिल सकते हैं.

iPhone 12 के फीचर्स पर Apple ने डिजाइन किया नया iPod touch, पहली बार सामने आईं PICS

नई दिल्ली: अमेरिकी आईफोन (iPhone) निर्माता कंपनी ऐपल जल्द ही नया आईपॉड टच (iPod touch) मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस आईपॉड को iPhone 12 जैसा डिजाइन दिया गया है. साथ ही इसमें आईफोन 12 के कई लेटेस्ट फीचर्स को भी ऐड किया है. 

मिलेंगे Face ID जैसे फीचर्स

बताया जा रहा है कि इस आईपॉड में आईफोन 12 सीरीज की तर्ज पर स्क्वायर एडज वाला फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें Touch ID बटन भी नहीं होगा. यानी ये साफ है कि इसमें यूजर्स को Face ID का सपोर्ट मिलेगा. फेमस टेक वेबसाइट MacRumors के स्टीव मोसेर ने अपने एक ट्वीट में इस बात का खुलासा किया है. स्टीव ने Apple Tomorrow की मदद से इस आईपॉड की कुछ रेंडर तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें इस आईपॉड के 5 कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन, रेड, पर्पल और ब्लू देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा आईपॉड में पीछे की तरफ कैमरे दिए जाने की चर्चा भी तेज हो गई है. 

ये भी पढ़ें:- WhatsApp लॉन्च करने जा रहा मोस्ट अवेटेड फीचर, नए फोन नंबर पर भी चला पाएंगे पुराना अकाउंट

पुराने वाले से कितना अलग है नया आईपॉड

हम आपको दोबारा बता दें कि ये सिर्फ रेंडर तस्वीरें हैं, फाइनल डिजाइन नहीं है. साथ ही फिलहाल इसके बारे में बेहद कम डिटेल्स ही मिल पाई हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि नए आईपॉड टच की ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जाए. बता दें कि आखिरी बार कंपनी ने iPod Touch को साल 2019 में लॉन्च किया था. अगर वर्तमान आईपॉड के टच डिजाइन की बात की जाए तो ये iPhone SE 2020 की तरह है. इसमें 4 इंच का डिस्प्ले है. 64 जीबी के बेस मॉडल वाले आईपॉड टच की कीमत 18,900 रुपये है. 

LIVE TV

Trending news