भारत में Apple बढ़ाएगा अपना बिजनेस, खोलेगा 4 नए स्टोर, जानें क्या है Tim Cook का प्लान
Advertisement
trendingNow12497095

भारत में Apple बढ़ाएगा अपना बिजनेस, खोलेगा 4 नए स्टोर, जानें क्या है Tim Cook का प्लान

Apple Earning in India: भारत मे ऐप्पल ने जबरदस्त कमाई की है. अब कंपनी भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने का प्लान कर रही है. ऐप्पल की सीईओ टिम कुक ने कहा कि कंपनी भारत में चार नए स्टोर खोलेगी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

भारत में Apple बढ़ाएगा अपना बिजनेस, खोलेगा 4 नए स्टोर, जानें क्या है Tim Cook का प्लान

Apple ने हाल ही में अपनी कमाई रिपोर्ट जारी की है. कंपनी ने 6.1% की बढ़ोतरी के साथ उम्मीद से ज्यादा 94.9 अरब डॉलर की कमाई की है. हालांकि, चीन में बाजार थोड़ा कमजोर रहा, लेकिन भारत में Apple की बिक्री काफी बढ़ी है. ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि सितंबर तिमाही में भारत में ऐप्पल की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में चार नए स्टोर खोलेगी. 

iPad की बिक्री भी बढ़ी 
कुक ने कहा कि "हमें भारत में उत्साह देखकर बहुत खुशी हो रही है, जहां हमने सितंबर तिमाही में अच्छा रेवेन्यू रिकॉर्ड किया है." ऐप्पल की फ्लैगशिप iPhone 16 सीरीज 9 सितंबर को पूरी दुनिया में लॉन्च हुई थी. लोग इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. भारत में त्योहरों के दौरान स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स की बिक्री बढ़ जाती है, जिसका फायदा ऐप्पल को मिला. iPad की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है. 

भारत में Apple के 4 नए स्टोर

इस समय भारत में Apple के दो रीटेल स्टोर्स हैं, जिसमें एक मुंबई और दूसरा दिल्ली में है. हालांकि, कंपनी ने देश भर में चार नए स्टोर खोलने की बात कही है. ये स्टोर्स पुणे, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में खोले जाएंगे. ये नए स्टोर भारत में ऐप्पल के एक्सपैंशन को दिखाते हैं क्योंकि कंपनी चीनी बाजार पर अपनी निर्भरता को संतुलित करना चाहती है. 

यह भी पढ़े - WhatsApp अकाउंट को हैकिंग से बचाने है तो ऑन कर लें ये सेटिंग, हाथ मलते रह जाएंगे हैकर्स

पिछले साल ऐप्पल ने भारत में iPhone 15 सीरीज की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू की थी और इस साल उसने घोषणा की कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी यहीं बनाया जा रहा है. साथ ही इन फोन्स को दुनिया भर के चुनिंदा देशों में निर्यात करने की योजना है. 

यह भी पढ़े - Apple ने धड़ाधड़ बेचे प्रोडक्ट्स, कमाई के मामले में बनाया रिकॉर्ड, iPhone 16 से हुआ फायदा

एक हालिया ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple ने भारत में बने करीब 6 अरब डॉलर के iPhones निर्यात किए, जो पिछले साल की तुलना में 33% ज्यादा है. 2024 में भारत से आईफोन का निर्यात 10 अरब डॉलर से ज्यादा होने का अनुमान है. 

Trending news