Apple का बड़ा ऐलान, भारत में सस्ते हुए iPhone, जानें कितने में मिल रहा कौन सा मॉडल
Advertisement
trendingNow12355497

Apple का बड़ा ऐलान, भारत में सस्ते हुए iPhone, जानें कितने में मिल रहा कौन सा मॉडल

iPhone Price Cut: ऐप्पल ने भारत में अपने सभी iPhone मॉडल्स की कीमतें कम कर दी हैं. एप्पल द्वारा आईफोन की कीमतें कम करने का ये फैसला भारत में हाल ही में पेश हुए बजट में किए गए बदलावों के बाद लिया गया है. आइए आपको बताते हैं कि कौन सा मॉडल कितने में मिल रहा है. 

Apple का बड़ा ऐलान, भारत में सस्ते हुए iPhone, जानें कितने में मिल रहा कौन सा मॉडल

Apple Price Cut: iPhone खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. ऐप्पल ने भारत में अपने सभी iPhone मॉडल्स की कीमतें कम कर दी हैं. एप्पल द्वारा आईफोन की कीमतें कम करने का ये फैसला भारत में हाल ही में पेश हुए बजट में किए गए बदलावों के बाद लिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि इंपोर्ट किए जाने वाले मोबाइल फोन और उनके पुर्जों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को 20% से घटाकर 15% कर दिया जाएगा.

यह पहली बार है जब ऐप्पल ने भारतीय बाजार में अपने प्रो मॉडल्स की कीमतें कम की हैं. ऐप्पल की ऑनलाइन स्टोर पर कीमतों की जांच करने पर पता चलता है कि कीमतें आधिकारिक तौर पर कम हो गई हैं. यह भी पहली बार है जब ऐप्पल ने नए ऑईफोन मॉडल के लॉन्च होने से कुछ महीने पहले ही कीमतें कम की हैं. iPhone 16 के सितंबर 2024 में आने की उम्मीद है. 

iPhone मॉडल और उनकी नई कीमतें

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को 1,34,900 रुपये और 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब iPhone 15 Pro मॉडल 1,29,800 रुपये में और iPhone 15 Pro Max मॉडल 1,54,000 रुपये में मिल रहा है. iPhone 15 Pro की कीमत में 5,100 रुपये की कटौती हुई है, जबकि iPhone 15 Pro Max की कीमत में 5,900 रुपये की कटौती की गई है. 

यह भी पढ़ें - मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी ने बनाया रिकॉर्ड, 100 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

वहीं, iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल की कीमतों में मामूली कटौती की गई है. iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतों में 300 रुपये की कटौती की गई है और अब यह फोन 79,600 रुपये और 89,600 रुपये में मिल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - जियो-एयरटेल के कीमत बढ़ाने से BSNL की बल्ले-बल्ले, 15 दिन में इतने लाख लोगों ने खरीदी सिम

iPhone 13 और iPhone 14 की कीमतों में भी 300 रुपये की ही मामूली कटौती की गई है. प्राइस कम होने के बाद फोन 59,600 रुपये और 69,600 रुपये में मिल रहे हैं. सबसे सस्ते iPhone SE की कीमत में 2,300 रुपये की कटौती की गई है. अब यह मॉडल 47,600 रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले इसकी कीमत 49,900 रुपये थी.

Trending news