यह iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के साथ मैग्नेटिकली चिपक जाता है. यह यूजर्स को जरूरत के समय बैटरी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी. जानें और भी फायदे.
Trending Photos
नई दिल्ली: iPhone यूजर्स बेसब्री से iPhone 13 का इंतजार कर रहे हैं. पहले ही फोन को लेकर की बातें सामने आ चुकी हैं तो और ज्यादा इंतजार नहीं होता. आपको बता दें, iPhone 13 के लॉन्च से पहले कंपनी ने MagSafe Battery Pack लॉन्च कर दिया है जो वायरलेस बैटरी पैक है. इसे आप आसानी से कहीं भी कैर सकते हैं. यह MagSafe Battery Pack iPhone 12, iPhone 11 जैसे मॉडल्स के साथ काम करेगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
MagSafe Battery Pack की कीमत
MagSafe Battery Pack की कीमत 10,900 रुपये है. इसे 19 जुलाई से अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में इसकी उपलब्धता की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
इस तरह से काम करेगा MagSafe Battery Pack
यह iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के साथ मैग्नेटिकली चिपक जाता है. यह यूजर्स को जरूरत के समय बैटरी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी. बैटरी पैक को लाइटनिंग केबल के जरिए चार्ज किया जा सकता है. खुद चार्ज होते समय भी यह iPhone को चार्ज कर सकता है. Apple ने इसके साथ 20W या उससे ज्यादा का चार्जर इस्तेमाल की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें, अच्छे से काम नहीं कर रहा आपका Smartphone, इन शानदार Tricks से सुधारें परफॉर्मेंस
काफी उपयोगी होगा साबित
MagSafe Battery Pack को कनेक्ट करना बेहद आसान है. यह बेहद कॉम्पैक्ट है. इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. कंपनी ने यह साफ किया है कि अगर यूजर्स इसे खरीदते हैं तो उन्हें इसके साथ न तो लाइटनिंग केबल दिया जाएगा और न ही एडप्टर.