Apple iOS 18 Public Beta 4: Apple ने iOS 18 का चौथा पब्लिक बीटा वर्जन जारी कर दिया है. इसमें कई नए फीचर्स शामिल हैं साथ ही कुछ बग फिक्स और सिस्टम को और बेहतर बनाने के अपडेट्स भी दिए गए हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Apple ने iOS 18 का चौथा पब्लिक बीटा वर्जन जारी कर दिया है. इसमें कई नए फीचर्स शामिल हैं साथ ही कुछ बग फिक्स और सिस्टम को और बेहतर बनाने के अपडेट्स भी दिए गए हैं. iOS 18 पब्लिक बीटा कुछ बग फिक्स और सिस्टम स्टेबिलिटी में सुधार के साथ कई नए फीचर्स लाता है. इनमें कंट्रोल सेंटर में ब्लूटूथ को कंट्रोल में लाना, होम, फोटो, नोट्स जैसे ऐप्स में स्प्लैश स्क्रीन लाना शामिल है.
आइए जानते हैं नए फीचर्स क्या हैं
कंट्रोल सेंटर में अलग ब्लूटूथ कंट्रोल - अब आप कंट्रोल सेंटर में सीधे ब्लूटूथ को ऑन/ऑफ कर सकेंगे.
ऐप्स में स्प्लैश स्क्रीन - होम, फोटोज, नोट्स जैसे ऐप्स को खोलते समय एक छोटा स्क्रिन दिखेगा जो बताएगा कि इस अपडेट में क्या नया है.
ऐप आइकॉन का कलर बदलना - अब आप अपने वॉलपेपर और लॉकस्क्रीन से मैच करके ऐप आइकॉन का रंग बदल सकेंगे. डार्क मोड में भी अब नोटिफिकेशन में ऐप आइकॉन सही दिखेंगे.
iOS 18 का पब्लिक बीटा वर्जन कैसे डाउनलोड करें?
iOS 18 का ओपन टेस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको एप्पल के बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिए आप https://beta.apple.com/ पर जाएं. वहां साइन अप बटन दबाएं और अपना एप्पल आईडी और पासवर्ड डालें.
यह भी पढ़ें - कोई चपल चालाक भी आपके नाम पर नहीं चला पाएगा SIM, एक क्लिक से हो जाएगी ब्लॉक, जानें कैसे
एक बार रजिस्टर करने के बाद
1. अपने फोन की सेटिंग्स खोलें.
2. फिर जनरल General पर टैप करें.
3. सॉफ्टवेयर अपडेट Software Update पर टैप करें.
4. अब सामने आई लिस्ट में से iOS 18 public beta चुनें.
5. अपडेट इंस्टॉल करने के लिए Update Now पर टैप करें.
यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani के पिटारे से निकला खजाना, मात्र 175 रुपये में 12 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
कब आएगा iOS 18 का फाइनल वर्जन?
एप्पल ने जून में iOS 18 की घोषणा की थी. अभी तक यह डेवलपर और पब्लिक बीटा वर्जन में है. उम्मीद है कि सितंबर में iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के साथ ही इसका फाइनल वर्जन सभी के लिए आ जाएगा.