SIM Card: सिम कार्ड खरीदने के लिए लोगों को अपना आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र देना होता है. इसके बाद ही सिम ईशू किया जाता है. लेकिन, कई बार लोगों को यह पता नहीं होता कि उनके आधार पर कितने सिम ईशू हैं. यह पता करने का एक तरीका है.
Trending Photos
SIM Card: आज कल लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. स्मार्टफोन यूज करने के लिए सिम कार्ड सबसे जरूरी होता है. स्मार्टफोन से कॉल करने या इंटरनेट ब्राउज करने के लिए सिम कार्ड की जरूरत होती. बिना सिम के कॉल करना संभव नहीं होता. सिम कार्ड खरीदने के लिए लोगों को अपना आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र देना होता है. इसके बाद ही सिम ईशू किया जाता है. लेकिन, कई बार लोगों को यह पता नहीं होता कि उनके आधार पर कितने सिम ईशू हैं. इससे धोखाधड़ी होने पर आपके लिए मुश्किल हो सकती है.
एक क्लिक में सामने आ जाएगी लिस्ट
कई बार लोग अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपने आधार कार्ड पर सिम ले लेते हैं. यह आम बात है. लेकिन, कई बार चालाक लोग अन्य व्यक्तियों के नाम पर सिम ईशू करवा लेते हैं और फिर उसका इस्तेमाल धोखाधड़ी करने के लिए करते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि आप यह पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड ईशू हैं. यह काफी आसाना प्रोसेस है. एक क्लिक में आपके सामने उन नंबरों की लिस्ट आ जाएगी, जो नाम पर ईशू होंगे. इससे अगर कोई चपल चालाक आपके नाम पर सिम इस्तेमाल कर रहा होगा, तो वह नहीं कर पाएगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
सिम पता करने का तरीका
1. सबसे पहले संचार साथी पोर्टल पर जाएं.
2. यहां होम स्क्रीन पर आपको Citizen Centric Services का सेक्शन मिलेगा.
3. इस सेक्शन में आपको Know Your Mobile Connections का ऑफ्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
4. यही TAFCOP का ऑप्शन होता है.
यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani के पिटारे से निकला खजाना, मात्र 175 रुपये में 12 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
5. यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
6. मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा दर्ज करना होगा.
7. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
8. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना होगा.
9. इसके बाद एक नया पेज ओपन खुलेगा.
यह भी पढ़ें - हर सवाल का जवाब है Instagram का यह नीला गोला, बता देगा आपको हर एक चीज, जानें कैसे
10. यहां Mobile numbers registered in your name के आगे आपको 1,2,3 या 4 नंबर लिखा दिखाई देगा.
11. उसके नीचे आपको अपने नाम पर रजिस्टर्ड नंबर की लिस्ट मिल जाएगी.
12. अगर कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते तो आप उसे ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं.
13. इसके लिए Not My Number ऑप्शन पर क्लिक करें.
14. फिर जरूरी जानकारी दर्ज करें.
15. इसके बाद वो नंबर बंद कर दिया जाएगा.