एप्पल 2022 में जिन iPhones को लॉन्च करेगी, उनमें क्रैक डिटेक्शन रिज़िस्टर नाम का एक फीचर हो सकता है जो डिस्प्ले पर पड़ने वाली दरारों की सूचना यूजर्स को देगा. चलिए देखें कैसा होगा यह फीचर और कैसे काम करेगा..
Trending Photos
नई दिल्ली. एप्पल अपने हर फोन के साथ कुछ नया लेकर आता है. एप्पल इन्साइडर की एक रिपोर्ट की मानें तो एप्पल अपने आगे आने वाले iPhones में क्रैक डिटेक्शन रिज़िस्टर नाम का एक खास फीचर लेकर आने का सोच रहा है जो फोन की स्क्रीन पर पड़ने वाली छोटी सी छोटी दरार की सूचना अपने यूजर्स को देगा. आइए इस फीचर के बारे में और जानते हैं...
फोन्स का हाथ से फिसलकर गिर जाना एक आम बात है लेकिन उससे जो स्क्रीन टूटती है, उसे बनवाना कोई आम बात नहीं है. इस क्रैक डिटेक्शन तकनीक के ज़रिए यूजर्स उन दरारों के बारे में iPhone से सूचना प्राप्त कर सकेंगे जो उनकी डिस्प्ले स्क्रीन पर तो हैं लेकिन देखने में नहीं पकड़ आ पा रहे. इससे यूजर अपने फोन को समय से बनवा सकेगा और छोटी दरारों से होने वाले बड़े नुकसानों से बच सकेगा.
एप्पल इन्साइडर की ही रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने ‘इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डिस्प्ले’ के नाम से एक पेटेंट, यूएस पेटेंट में फाइल किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का एक ऑर्गैनिक लाइट फेंकने वाला डाइओड डिस्प्ले हो सकता है. इस डिस्प्ले के निचले हिस्से पर एक स्ट्रेन पकड़ने वाला रिज़िस्टर बन सकता है जो स्ट्रेन के साइज़ को नाप सके. इसके आस-पास एक क्रैक डिटेक्शन लाइन बन जाए और इस तरह अलग-अलग आकारों के दरारों को पकड़ा जा सके और समय से ठीक भी कराया जा सके.
उड़ती हुई खबरों के अनुसार 2022 में एप्पल फोल्डेबल iPhones लेकर आ रहा है. इस क्रैक डिटेक्शन रिज़िस्टर तकनीक को एप्पल शायद iPhones के इन्हीं मॉडल्स में लेकर आएगा.