Apple Watch: एप्पल वॉच नहीं करती अलर्ट तो मौत की नींद सो जाता ये शख्स, ऐसे बची जान
Advertisement
trendingNow11579400

Apple Watch: एप्पल वॉच नहीं करती अलर्ट तो मौत की नींद सो जाता ये शख्स, ऐसे बची जान

Apple Watch Saves Life: शख्स ने कहा, 'मैंने इधर-उधर लेटने की कोशिश की, लेकिन यह बंद नहीं हुआ, इसलिए मैंने अपने डॉ. के साथ एक तुरंत वीडियो शेड्यूल की. मेरे डॉ. ने मेरे समय, पल्स रेट और ऑक्सीजन की जांच की. फिर मेरे लिए 911 पर कॉल की. मालिक ने आगे कहा इसका कारण सीरियस इंटरनल ब्लीडिंग था.

Apple Watch: एप्पल वॉच नहीं करती अलर्ट तो मौत की नींद सो जाता ये शख्स, ऐसे बची जान

Internal Bleeding: डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. बिना किसी भेदभाव के वे लोग मरीज का इलाज करते और जान बचाते हैं. लेकिन अब गैजेट्स भी लोगों का ख्याल रखने लगी हैं. जी हां. एक शख्स की जान बचाने में एप्पल वॉच ने मदद की है. झपकी के बाद रेसिंग पल्स के बारे में एप्पल वॉच ने इस शख्स की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है. एप्पल वॉच पहनने वाले में इस शख्स में सीरियस इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला है.

रेडिट पर 'डिजिटलमोफो' नाम के अकाउंट के मालिक ने इस घटना के बारे में बताया. 'ठीक है, मेरी ऐप्पल वॉच 7 ने मेरी जान बचाई' नाम के टाइटल से इस रेड्डिटर ने कहा, पोस्ट से एक सप्ताह पहले, मैंने काम के दौरान अपने आईफोन/घड़ी को डू नॉट डिस्टर्ब पर रखा था. जब मैं दोपहर के खाने पर गया तो मैं थका हुआ था इसलिए मैं थोड़ी देर की नींद लेने के लिए अपने सोफे पर लेट गया.'

झपकी के बाद, मैंने नोटिफिकेशन्स की जांच की और कम से कम 10 नोटिफिकेशन्स ने बताया कि पल्स दौड़ रही थी. शख्स ने कहा, 'मैंने इधर-उधर लेटने की कोशिश की, लेकिन यह बंद नहीं हुआ, इसलिए मैंने अपने डॉ. के साथ एक तुरंत वीडियो शेड्यूल की. मेरे डॉ. ने मेरे समय, पल्स रेट और ऑक्सीजन की जांच की. फिर मेरे लिए 911 पर कॉल की. मालिक ने आगे कहा इसका कारण सीरियस इंटरनल ब्लीडिंग था. यूजर ने कहा, 'इमरजेंसी मेडिकल कंडीशन्स (ईएमएस) ने कहा था कि यह दिल का दौरा था, लेकिन यह जीआई ब्लीडिंग थी. अगर मेरी वॉच मुझे अलर्ट नहीं करती तो बड़ा नुकसान हो सकता था.'

(इनपुट-आईएएनएस)

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news