Trending Photos
Online Scam लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोविड के बाद से ही वर्क फ्रॉम होम का कल्चर बढ़ गया है. अब लोग ज्यादा फोन और लैपटॉप पर रहने लगे हैं. एक तरफ जहां लैपटॉप और फोन ने लाइफ को आसान बना दिया है तो वहीं स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं. पिछले एक साल में ऑनलाइन घोटाले बढ़ गए हैं. स्कैमर्स लोगों का पैसा लूटने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. एक महिला के साथ बैंक SMS Scam किया गया. उसके अकाउंट से 1 लाख रुपये उड़ा लिए गए. मामला जामकर आप भी अलर्ट हो जाएं.
महिला के साथ हुई 1 लाख रुपये की ठगी
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, गुरुग्राम की एक महिला के साथ ठगी की गई. पुलिस ने बताया कि डीएलएफ फेज-5 निवासी माधवी दत्ता से साइबर अपराध में 1 लाख रुपये की ठगी हुई. एक SMS को सेंड करके स्कैम किया गया. 21 जनवरी को माधवी दत्ता के फोन पर एक मैसेज आया. जिसमें लिखा था, 'प्रिय यूजर, आपका एचडीएफसी खाता आज बंद हो जाएगा. यहां लिंक पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर से आपका पैन कार्ड नंबर.'
क्या है मामला?
माधवी दत्ता ने अपनी शिकायत में कहा, 'उसने लिंक पर क्लिक किया और पेज पर डिटेल्स डालीं. आगे पहुंचते ही OTP प्राप्त हुआ. जैसे ही मैंने OTP दर्ज किया तो मेरे अकाउंट से 1 लाख रुपये कट गए. मैंने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल किया, लेकिन कनेक्ट नहीं हो पाया. उसके बाद मैंने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज की.' शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत अज्ञात जालसाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. जांच अधिकारी एएसआई मनोज कुमार ने कहा, 'प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.'
Bank SMS Scam से ऐसे रहें सुरक्षित
- अगर आपके पास कोई SMS या कॉल आया है तो वहां कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न दें. जैसे OTP, बैंक डीटेल्स और मोबाइल नंबर.
- अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो नियमित रूप से पासवर्ड बदलते रहें.
- अगर आपको SMS प्राप्त हुआ है और कहा जाता है कि बैंक अकाउंट बंद होने वाला है तो कस्टमर केयर पर कॉल करके वेरिफाई करें.
- अगर आपको वॉट्सएप पर मैसेज प्राप्त हुआ है तो पूरी तरह से इग्नोर करें.
- आपके पास अगर SMS आया है और वो फेक है तो तुरंत बैंक को सूचित करें.
(इनपुट-पीटीआई)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं