कुछ खतरनाक ऐप्स की वजह से आपका Facebook डाटा खतरे में है. डॉक्टर वेब मालवेयर एनालिस्ट की लिस्ट में 10 खतरनाक ऐप्स है जो आपके डाटा को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Trending Photos
नई दिल्ली: डॉक्टर वेब मालवेयर एनालिस्ट ने 10 ऐसे खतरनाक App तलाशे हैं जो Facebook के यूजर, लॉग-इन और पासवर्ड की जानकारी चुरा रहे हैं. इनमें से 9 App ऐसे हैं जो Google Play Store पर उपलब्ध है. इन्हें बड़ी तादाद में इंस्टाल किया गया है. गूगल ने इन 9 App को रिमूव कर दिया है. इसलिए आपको बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है. आइए जानते हैं इन 9 Apps के बारे में.
पीआईपी फोटो (PIP Photo)
यह एक इमेज एडिटिंग App है. इसे लिलियंस ने बनाया है. इसे एंड्रायड डिवाइस ने कई बार डाउनलोड किया है.
प्रोसेसिंग फोटो (Processing Photo)
इस App को कई लाख बार डाउनलोड किया है. इस App को chikumburahamilton ने बनाया है.
VIDEO
रबिश क्लीनर
App एंड्रायड डिवाइस के प्रदर्शन को ऑप्टिमाइज करता है. इसे लाखों बार डाउनलोड किया गया है. इसे SNT.rbcl ने डेवलप किया है.
होरोस्कोप डेली (Horoscope Daily)
इस App को भी लाखों बार डाउनलोड किया है. इसे HscopeDaily momo ने डेवलप किया है. यह होरोस्कोप App है.
इनवेल फिटनेस (Inwell Fitness)
यह एक फिटनेस App है. इसे लाखों एंड्रायड डिवाइस ने डाउनलोड किया है.
ऐप कीप लॉक (App Keep Lock)
यह अन्य डिवाइस के अधिकार को लिमिटेड करता है. इसे शेरेलॉ रेनेस ने बनाया है.
ये भी पढ़ें, Screen Guard भी आपके Smartphone को पहुंचाते हैं नुकसान, जान लें इसका समाधान
लॉकिट मास्टर (Lockit Master)
इस App को लाखों बार एंड्रायड डिवाइस ने डाउनलोड किया है. इसे एनाली मिकोलो ने डेवलप किया है.
होरोस्कोप पाई (Horoscope Pi)
इसके डाउनलोड कम है. इसे Talleyr Shauna ने डेवलप किया है.
ऐप लॉक मैनेजर (App Lock Manager)
यह App भी काफी कम पॉपुलर है. इसे Implummet col ने डेवलप किया है.