BHIM payments app ₹750 तक का कैशबैक दे रहा है. लेकिन ध्यान दें, ये ₹750 दो अलग-अलग ऑफर्स को मिलाकर मिलते हैं और इसके लिए शर्तें भी पूरी करनी होंगी. साथ ही, 1% का और कैशबैक भी है. आइए जानते हैं डिटेल में...
Trending Photos
भीम पेमेंट्स ऐप इस समय ₹750 तक का कैशबैक दे रहा है, लेकिन इसे लेने के लिए सिर्फ कुछ हफ्ते ही बचे हैं. ये छूट नए यूजर्स को आकर्षित करने की कोशिश है, ठीक वैसे ही जैसे Google Pay ने शुरू में किया था. लेकिन ध्यान दें, ये ₹750 दो अलग-अलग ऑफर्स को मिलाकर मिलते हैं और इसके लिए शर्तें भी पूरी करनी होंगी. साथ ही, 1% का और कैशबैक भी है. आइए जानते हैं डिटेल में...
BHIM cashback offers
खाने-पीने या घूमने के शौकीनों के लिए भीम ऐप ₹150 का कैशबैक दे रहा है. अगर आप भीम ऐप से ₹100 से ऊपर का खाना-पीना या घूमने का खर्च चुकाते हैं (जैसे ट्रेन बुकिंग, कैब, या रेस्टोरेंट का बिल) तो आपको सीधे ₹30 का कैशबैक मिलेगा. ये ऑफर कई जगहों पर मान्य है. लेकिन कुल मिलाकर आप सिर्फ ₹150 का ही कैशबैक पा सकते हैं, इसके लिए आपको कम से कम 5 बार ₹100 से ऊपर का खर्च करना होगा.
क्रेडिट कार्ड पर भी ऑफर
भीम ऐप पर अगर आपका Rupay क्रेडिट कार्ड जुड़ा है तो आपके लिए ₹600 का एक और कैशबैक ऑफर है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको सभी दुकानों पर यूपीआई पेमेंट करना होगा. इसमें पहले तीन बार ₹100 से ऊपर का भुगतान करने पर ₹100 का कैशबैक मिलेगा, उसके बाद हर महीने अगले 10 बार ₹200 से ऊपर का भुगतान करने पर हर बार ₹30 का कैशबैक मिलेगा. लेकिन ध्यान दें, कुल मिलाकर ये छूट ₹600 ही है और इसके लिए आपको बताई गई सारी ट्रांजेक्शन करनी होंगी.
गाड़ी में तेल डलवाने पर मिलेगा Cashback
गाड़ी में पेट्रोल, डीजल या सीएनजी भरवाने पर भी 1% का कैशबैक मिलेगा. इतना ही नहीं, बिजली, पानी और गैस जैसे बिलों पर भी ये छूट मिलेगी, बशर्ते बिल ₹100 से ज़्यादा का हो. ये कैशबैक सीधे आपके भीम ऐप से जुड़े बैंक खाते में चला जाएगा.
ध्यान रखें ये बात
ये सारे कैशबैक ऑफर्स 31 मार्च 2024 तक मान्य हैं. यानी आपके पास भीम ऐप का उपयोग करके बताए गए सभी ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए 7 हफ्ते से भी ज्यादा का समय है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इस ऑफर को आगे बढ़ाएगी भी या नहीं.