Bluetooth Bulb: रिमोट से चलता है 300 रुपये का बल्ब, अंदर लगा है हैवी स्पीकर, पार्टी करने के लिए मार्केट में नहीं इससे तगड़ा गैजेट
Advertisement
trendingNow11297267

Bluetooth Bulb: रिमोट से चलता है 300 रुपये का बल्ब, अंदर लगा है हैवी स्पीकर, पार्टी करने के लिए मार्केट में नहीं इससे तगड़ा गैजेट

Party Bulb: अगर आप अपने घर पर ही पार्टी करते हैं तो मार्केट में आपके लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट मौजूद है जो पार्टी का मजा दोगुना कर देगा, दरसल ये एक बल्ब है जो आपके पार्टी एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है. 

Photo Credit: Flipkart.com

Bluetooth Speaker Bulb: नॉर्मल एलइडी बल्ब तो आप सभी के घरों में इस्तेमाल होता ही होगा. इससे सफेद रंग की रोशनी जनरेट होती है और आपके घर में उजाला करती है. आपको बता दें एलईडी बल्ब अब पहले की तुलना में काफी किफायती हो गए हैं और मार्केट में आसानी से उपलब्ध भी हैं. हालांकि इन बल्ब्स का इस्तेमाल आप घर में करते हैं लेकिन अगर आपके घर पर पार्टी हो रही है तो ये बल्ब थोड़े ओल्ड फैशन नजर आते है. आप अगर चाहे तो अपने घर पर पार्टी करने के दौरान इन्हें बदलकर इनकी जगह पर मार्केट में मौजूद ब्लूटूथ स्पीकर बल्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको इनके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिससे आपके घर में अगर पार्टी हो तो आपके दोस्त और रिश्तेदारों को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिले. 

कौन सा है ये बल्ब 

जिस बल्ब की हम बात कर रहे हैं तो बेहद ही खास है क्योंकि ये नॉर्मल बल्ब से काफी अलग है और काफी दमदार भी है. इसका नाम RSCT Bluetooth Speaker Music Bulb है और ये तकरीबन 300 रुपये की कीमत में Flipkart पर अवेलेबल है और ग्राहक इसे आसानी से ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं. इस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे आप नॉर्मल LED बल्ब से हटकर रिमोट कंट्रोल से चला सकते हैं. 

स्पेसिफिकेशन्स 

अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इस बल्ब में ग्राहकों को मल्टी कलर फंक्शन मिलता है और आप आसानी से इसके कलर बदल सकते हैं. इसके साथ ही ये बल्ब ब्लूटूथ स्पीकर के साथ आता है ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट करके इस पर म्यूजिक सुन सकते हैं और अपनी पार्टी में जान डाल सकते हैं. खास बात ये है कि इस बल्ब की लाइटिंग स्पीकर के साउंड के साथ सिंक हो जाती है और उसी फ्लो में जलने लगती है. ये आप अपने घर के हॉल, लिविंग रूम के साथ टैरेस पर भी लगा सकते हैं.

 

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

 

Trending news