Boult Audio: भारत में Boult ने किफायती कीमत में एक नेकबैंड लॉन्च किया है जो बेहतरीन बैटरी से लैस है साथ ही साथ इसमें आपको तगड़े फीचर्स भी मिलेंगे.
Trending Photos
Boult FX Charge Neck band: टेक कंपनी बोल्ट ऑडियो ने Boult FX Charge नेकबैंड ईयरफोन लॉन्च कर दिया है. यह ईयरफोन अपने खास फीचर्स को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इसमें सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ जेन टेक्नोलॉजी-एन्वायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन शामिल किया गया है. इसे एक बार चार्ज करने पर यह नेकबैंड 32 घंटे चलता है. आपको बता दें कि इसमें फास्ट चार्जिंग ऑफर की गई है. अगर आप इसे केवल 5 मिनट के लिए चार्ज करते हैं तो भी यह 7 घंटे का प्लेटाइम दे सकता है. इसमें IPX5 वाटर रेजिस्टेंस भी यूजर्स को मिल जाता है. इसके अलावा इसमें 14.2mm ड्राइवर है, और ब्लूटूथ 5.2 लगा हुआ है. इन सब खूबियों की वजह से इस नेकबैंड से सुनने का अनुभव लाजवाब हो जाता है. यह दो रंगों काले और हरे रंग में उपलब्ध है.
स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
जेन टेक्नोलॉजी (एन्वायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन) से चलने वाला FXCharge नेकबैंड एक बेहतरीन प्रोडक्ट है, क्योंकि इसमें इमर्सिव और सीमलेस अनुभव, माइक्रोफोन इनपुट, आईपीएक्स 5 वाटर रजिस्टेंस, रिडिफाइंड इनलाइन कंट्रोल, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, और 14.2 मिमी हाई-फाई ड्राइवर मिलता है. यह नेकबैंड आईओएस, एंड्रॉइड, मैकबुक और विंडोज के साथ सपोर्ट करता है. यह पावर-पैक इन ईयर नेकबैंडकंपनी की वेबसाइट और अमेज़न पर 899 रुपये में उपलब्ध है.
ये तकनीक है बेहद ही ख़ास
जेन टेक्नोलॉजी की एन्वायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन फैसिलिटी यूजर को कहीं आने जाने, आराम करने, मेडिटेशन करने, मीटिंग / क्लास लेने और बिना किसी रुकावट या समस्या के अपने पसंदीदा संगीत को सुनने की सहूलियत देती है. डिवाइस को फैक्टरी रीसेट करने में केवल 10 सेकंड का समय लगता है. इस नेकबैंड की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है, जोकि इस डिवाइस का एक और प्लस पॉइंट है. अगर डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो ये एक बेहतरीन प्रोडक्ट है. किफायती कीमत में इसे परचेज किया जा सकता है और इसे आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.