BSNL ने लॉन्च किया धुआंधार Plan, पूरे साल मिलेगा इंटरनेट और अनलिमिटेड Calls, जानिए बाकी Benefits
Advertisement
trendingNow1968393

BSNL ने लॉन्च किया धुआंधार Plan, पूरे साल मिलेगा इंटरनेट और अनलिमिटेड Calls, जानिए बाकी Benefits

BSNL ने नया प्लान लॉन्च किया है. जिसमें यूजर्स को पूरे साल तक डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. यह प्लान 23 अगस्त से सभी सर्किलों में उपलब्ध होगा.

BSNL ने लॉन्च किया धुआंधार Plan, पूरे साल मिलेगा इंटरनेट और अनलिमिटेड Calls, जानिए बाकी Benefits

नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1498 रुपये की कीमत वाला एक नया प्रीपेड वार्षिक डेटा वाउचर लॉन्च करने की घोषणा की है. डेटा वाउचर प्रति दिन 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड स्पीड प्रदान करता है जिसके बाद गति 40 केबीपीएस तक कम हो जाती है. यह प्लान 23 अगस्त से सभी सर्किलों में उपलब्ध होगा. जो यूजर्स रिमोट एरिया में काम करते हैं, उनके लिए यह प्लान शानदार होगा.

  1. BSNL ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. 
  2. यूजर्स को पूरे साल तक डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. 
  3. यह प्लान 23 अगस्त से सभी सर्किलों में उपलब्ध होगा.

डेवलपमेंट को सबसे पहले केरल टेलीकॉम ने नोट किया था. अब, 1500 रुपये से कम कीमत के बहुत सारे डेटा वाउचर हैं जो उपयोगकर्ताओं के लिए केवल डेटा प्लान पेश करते हैं. एयरटेल और वीआई भी एक ही कीमत पर डेटा प्रीपेड प्लान पेश करते हैं. आइए नजर डालते हैं...

एयरटेल 1498 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल स्प्रेड प्रदान करता है. 365 दिनों के लिए 24GB डेटा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 3600 एसएमएस मिलते हैं. यह सही मायने में अनलिमिटेड प्लान एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और ऑनलाइन क्लासेस जैसे अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करता है.

वीआई 1499 प्रीपेड प्लान

नया रीब्रांडेड वीआई 1499 रुपये का वार्षिक प्लान पेश कर रहा है. यह प्लान 365 दिनों के लिए असीमित कॉल के साथ 24GB डेटा स्प्रेड प्रदान करता है. इस प्लान में 3600 एसएमएस भी मिलते हैं. वीआई की वेबसाइट के अनुसार, योजना एमपीएल पर अपने पसंदीदा गेम खेलने के लिए 125 रुपये का सुनिश्चित बोनस नकद प्रदान करती है. यह प्लान नियम और शर्तों के साथ Zomato से खाने के ऑर्डर पर 75 रुपये की दैनिक छूट भी प्रदान करता है.

VIDEO

रिलायंस जियो 2399 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह वार्षिक योजना 730GB के कुल डेटा प्रसार के साथ प्रति दिन 2GB डेटा प्रदान करती है. इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड डोमेस्टिक कॉल्स की भी सुविधा है. यह प्लान Jio ऐप्स को कॉम्प्लिमेंट्री डेटा भी देता है. इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है.

Trending news